Motorola G73 5G Launch Price in India: भारत में आखिरकार मोटोरोला का किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। मोटोरोला जी73 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी की ओर से इसे 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है, जो भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 फोन है। आइए Moto G73 5G की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Motorola Moto G73 Launch Price in India
फ्लिपकार्ट के जरिए मोटोरोला का लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी73 5जी आज यानी 10 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे 20 हजार से कम कीम में सिर्फ 18,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसका सिंगल वेरिएंट- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज भारत में पेश किया गया है। इसके दो कलर ऑप्शन्स- मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट है।
और पढ़िए – Vivo V27 Pro 5G को सिर्फ 3,889 रुपये में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?
Motorola G73 5G Sale Date in Flipkart India
मोटोरोला का मोटो जी73 5जी की पहली बिक्री 16 मार्च से शुरू होगी। आप फ्लिपकार्ट से फोन को खरीद सकेंगे। इसकी असल कीमत 18,999 रुपये है लेकिन 16,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर खरीद सकते हैं। अन्य ऑफर्स से अधिक छूट पाने का भी मौका मिल सकता है।
Motorola Moto G73 Specifications
मोटोरोला मोटो जी73 में 6.5 इंच का फुल-एचडी + LCD रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें Android 13 के साथ MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर है, जो भारत का पहला फोन बन चुका है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड से 1टीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
Motorola G73 5G Camera
मोटोरोला मोटो जी73 5जी में डुअल-कैमरा सिस्टम है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 2um अल्ट्रा-पिक्सेल के साथ है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
और पढ़िए – Vivo Y11 2023 की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक! जानें कब तक होगा पेश और क्या होंगे फीचर्स
Motorola Moto G73 Features
बैटरी के अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसमें एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक फिंगरप्रिंट रीडर, हाइब्रिड डुअल-सिम और 5G सपोर्ट (12 बैंड) भी है। ये फोन IP52 रेटिंग के साथ है।