---विज्ञापन---

50MP कैमरा, 8GB RAM और कीमत 6,999 रुपये, सस्ते फोन की सेल शुरू

Moto G04s Price and Features: मोटोरोला के सस्ते फोन की आज से सेल शुरू हो गई है। फोन में आपको 50MP कैमरा, 8GB RAM समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। फोन की कीमत 6,999 रुपये है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 5, 2024 14:30
Share :
Moto G04s

Moto G04s Price and Features: Moto G04s आज से पहली बार भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। Moto G04s ने पिछले महीने देश के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में भारत में अपनी शुरुआत की थी। अपनी बेहद किफायती कीमत के बावजूद, Moto G04s में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, स्मूथ डिस्प्ले और हाई-रिजाल्यूशन प्राइमरी कैमरा सेंसर सहित कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

Moto G04s की कीमत

Moto G04s आज दोपहर 12 बजे से Flipkart, Motorola.in और अन्य रिटेलर्स के जरिए भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। भारत में Moto G04s की कीमत 4GB/64GB मॉडल के लिए 6,999 रुपये रखी गई है। Moto G04s को सनराइज ऑरेंज, सी ग्रीन, कॉनकॉर्ड ब्लैक और सैटिन ब्लू सहित चार कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। भारत में Moto G04s इस सेगमेंट में Redmi A3, Poco C65, Infinix Smart 8 HD और Samsung Galaxy F04 को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे रहा है।

---विज्ञापन---

Motorola g04s (Sea Green, 64 GB)

Moto G04s के स्पेसिफिकेशन

Moto G04s में UNISOC T606 चिपसेट मिलता है जिसे Mali-G57 MP1 GPU के साथ पेश किया गया है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट मिल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गवां दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम

मोटोरोला के लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में PDAF के साथ सेगमेंट-फर्स्ट 50 MP AI कैमरा सेंसर है। आगे की तरफ, Moto G04s में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5 MP कैमरा सेंसर दे रहा है। Moto G04s लेटेस्ट Android 14 पर चलता है जो My UX पर बेस्ड है। हालांकि इसे कोई OS अपडेट नहीं मिलेगा, लेकिन मोटोरोला दो साल के रेगुलर सिक्योरिटी पैच दे रहा है।

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

Moto G04s में 6.6-इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलती है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा, Moto G04s में USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी मिलती है।

Moto G04s के बिल्ट-इन स्पीकर Dolby Atmos सपोर्ट, वाटर-रेपेलेंट डिजाइन और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है। Moto G04s के कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, GPS, डुअल-बैंड वाई-फाई, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। ये फोन 5G सपोर्ट नहीं करता लेकिन प्राइस के हिसाब से एक बेहतरीन डील है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jun 05, 2024 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें