---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब भारत में Meta Ray-Ban Smart Glasses की बिक्री शुरू, कीमत और फीचर्स देखकर रह जाएंगे हैरान

Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं. Qualcomm AR1 Gen1 चिप, 12MP कैमरा, Meta AI असिस्टेंट और 4 घंटे की बैटरी लाइफ जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ ये ग्लासेस मिलते हैं. यहां जानें कीमत, फीचर्स और उपलब्धता की पूरी जानकारी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 22, 2025 11:59
भारत में आखिरकार आ गए Meta Ray-Ban Smart Glasses
भारत में आखिरकार आ गए Meta Ray-Ban Smart Glasses. (Photo-Rayban)

Meta RayBan Smart glasses Goes On Sale: भारत में स्मार्ट वियरेबल्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है, और इसी बीच Meta ने अपने बेहद चर्चित Ray-Ban Smart Glasses भारत में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिए हैं. ये ग्लासेस अब देशभर में खरीदे जा सकते हैं, और लॉन्च के साथ ही इनमें लोगों की दिलचस्पी भी तेजी से बढ़ती दिख रही है.

भारत में बढ़ती स्मार्ट वियरेबल्स की मांग

Amazon की रिपोर्ट बताती है कि इस साल Amazon Great Indian Festival 2025 के दौरान प्रीमियम वियरेबल्स की बिक्री करीब 40% बढ़ी है. वहीं, सिर्फ स्मार्ट ग्लासेस की खोज में साल-दर-साल 4.6 गुना बढ़ोतरी देखी गई. Amazon India की डायरेक्टर, जेबा खान के मुताबिक, लोग अब ऐसे डिवाइस चाहते हैं जो रोज़मर्रा की जिंदगी में AI को आसानी से शामिल कर दें.

---विज्ञापन---

क्लासिक लुक में भरी स्मार्टनेस: डिजाइन और फीचर्स

Meta Ray-Ban Smart Glasses दिखने में बिल्कुल असली Ray-Ban जैसे लगते हैं, लेकिन इनके अंदर कई हाई-टेक फीचर्स छिपे हैं. ये ग्लासेस Qualcomm के Snapdragon AR1 Gen1 चिपसेट पर चलते हैं और इनमें 32GB स्टोरेज मिलता है. फ्रेम के अंदर एक 12MP कैमरा फिट किया गया है, और रिकॉर्डिंग के दौरान एक LED लाइट जलती है, ताकि सामने वाले को पता रहे.

Meta का दावा है कि कैमरा
• 3024 × 4032 पिक्सल की फोटो ले सकता है
• 1080p वीडियो (60 सेकेंड तक) रिकॉर्ड कर सकता है

---विज्ञापन---

AI असिस्टेंट: बस बोलें “Hey Meta AI”

इन स्मार्ट ग्लासेस में Meta का बिल्ट-इन AI असिस्टेंट दिया गया है. “Hey Meta AI” कहकर आप इसे सक्रिय कर सकते हैं. इसके जरिए आप
• फोटो क्लिक कर सकते हैं
• वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
• रिमाइंडर सेट कर सकते हैं
• सवालों के जवाब ले सकते हैं

रिकॉर्ड की गई सभी मीडिया सीधे Facebook या Instagram पर जा सकती है, या Meta View ऐप के जरिए किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर हो सकती है.

बैटरी लाइफ और मजबूती

Meta के अनुसार, ग्लासेस एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक चलते हैं. आपको एक चार्जिंग केस भी मिलता है, जो 32 घंटे की अतिरिक्त बैटरी देता है. इनमें IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस भी है, यानी हल्की बारिश या पसीने से कोई दिक्कत नहीं होगी.

कीमत और उपलब्धता: आपके शहर में आज ही डिलीवरी

भारत में Meta Ray-Ban Smart Glasses की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये रखी गई है. लॉन्च ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट के बाद कीमत 23,920 रुपये तक आ जाती है. दिखने और उपयोग के हिसाब से आप विभिन्न फ्रेम स्टाइल, सन, पोलराइज्ड, ट्रांजिशन या पावर लेंस चुन सकते हैं.

ये ग्लासेस भारत के 20 से ज्यादा शहरों में सेम-डे डिलीवरी के साथ उपलब्ध हैं. इसमें शामिल शहर हैं- दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, जयपुर और कोलकाता.

ये भी पढ़ें- 2027 से कारों की सेफ्टी रेटिंग होगी और सख्त, अब 5 क्रैश टेस्ट होंगे जरूरी, जानें नए नियम

First published on: Nov 22, 2025 11:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.