फेसबुक के फाउंटर और Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नया अपडेटेड WhatsApp ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है। वॉट्सऐप के इस नए वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, उदाहरण के लिए यह एक साथ 8 लोगों को वीडियो कॉल पर जुड़ने की परमिशन देता है। इसी प्रकार आप अपने लैपटॉप या पीसी के जरि एक साथ 32 लोगों को ऑडियो कॉल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp Call भी कर पाएंगे रिकॉर्ड, ये हैं आसान टिप्स
जुकरबर्ग ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “विंडोज के लिए एक नया व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप लॉन्च किया जा रहा है। अब आप 8 लोगों के साथ ई2ई एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉल और अधिकतम 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि नया वर्जन विंडोज मशीन पर तेजी से लोड़ होता है और यूजर फ्रेंडली है। इस एप्लिकेशन को व्हाट्सएप और विंडोज उपयोगकर्ताओं के लिए परिचित इंटरफेस के साथ बनाया गया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा, “नई मल्टी-डिवाइस क्षमताओं को पेश करने के बाद से, हमने प्रतिक्रिया सुनी है और तेजी से डिवाइस लिंकिंग और उपकरणों में बेहतर सिंकिंग सहित सुधार किए हैं, साथ ही लिंक पूर्वावलोकन और स्टिकर जैसी नई सुविधाएं भी शामिल हैं।”
यह भी पढ़ें: अपने फोन में करें ये सेटिंग्स, पुराना फोन भी iPhone 14 से तेज भागेगा
उल्लेखीय है कि काफी समय से कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए भी लगातार नए अपडेशन और फीचर्स लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में कंपनी का अपग्रेडेड डेस्कटॉप वर्जन यूजर्स को ज्यादा फीचर्स और सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।