---विज्ञापन---

Google ने बंद किए ये खतरनाक Apps, अब नहीं हो सकेगा ऑनलाइन फ्रॉड!

Google New Financial Services Policy: गूगल की ओर से नई फाइनेंशियल सर्विस पॉलिसी को 31 मई 2023 से जारी किया गया है। इसके तहत सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद ऐप के लिए आपके पर्सनल डिटेल्स को नहीं ले सकेगा। साथ ही स्कैमर्स से आप सुरक्षित रह सकेंगगे। दरअसल, गूगल ने प्ले […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 16, 2023 14:43
Share :
Google Personal Apps Ban, Google New Policy, Google Lending Apps, Google Ban Lending Apps,

Google New Financial Services Policy: गूगल की ओर से नई फाइनेंशियल सर्विस पॉलिसी को 31 मई 2023 से जारी किया गया है। इसके तहत सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद ऐप के लिए आपके पर्सनल डिटेल्स को नहीं ले सकेगा। साथ ही स्कैमर्स से आप सुरक्षित रह सकेंगगे।

दरअसल, गूगल ने प्ले स्टोर पर उपलब्ध लोन देने वाले ऐपों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में इन ऑनलाइन लोन देने वाली ऐप्स से यूजर्स अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकेंगे। 31 मई के बाद से इन ऐप से ऑटोमेटिकली पर्सनल डेटा हट जाएंगे। इसके बाद आपकी मर्जी होगी कि आप इनमें अपना पर्सनल डेटा रखना चाहते हैं या फिर नहीं।

ये भी पढ़ेंः Vivo V29 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन की हुई पुष्टी, जानिए क्या-क्या मिलेगा खास

इन चीजों पर लगेगा प्रतिबंध 

गूगल की ओर से नई फाइनेंशियल सर्विस पॉलिसी को जारी करते हुए कहा गया है कि पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन तौर पर प्राथमिक उद्देश्य फोटो, संपर्क डिटेल्स आदी डेटा हासिल करना है, जिसे अब गूगल ने प्रतिबंधित किया है।

गूगल के मुताबिक इस नीति को उन लोन ऐप्स के लिए लागू किया गया है जो सीधा लोन प्रदान करते हैं। इसके अलावा जो यूजर्स को लीड जेनरेटर और थर्ड पार्टी लेंडर्स से जोड़ती है। इन पर्सनल लोन ऐप्स से भारत के लिए कुछ जरूरी दस्तवेज मांगे हैं, जिन्हें देने में अगर ऐप देने सक्षम नहीं हो पाया तो इसको हटा दिया जाएगा।

गूगल ने किया पॉलिसी को अपडेट

गूगल द्वारा पर्सनल लोन पॉलिसी को अपडेट किया गया है। ऐसे में अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध लेंडिंग ऐप बंद हो सकेंगे। नई पॉलिसी के बाद अब ऐप्स लोगों के एक्सटर्नल स्टोरेज से फोटो, वीडियो, लोकेशन, कॉल लॉग और कॉन्टैक्ट का एक्सेस नहीं कर पाएंगे। यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखके लिए गूगल ने एक कोशिश की है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: May 31, 2023 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें