Jio Top Selling Postpaid Plans: जियो अब सिर्फ प्रीपेड प्लान ही नहीं, बल्कि अपने यूजर्स को शानदार पोस्टपेड प्लान्स भी दे रहा है. अगर आप ज्यादा डेटा और कई फ्री सुविधाएं चाहते हैं, तो जियो के ये टॉप-सेलिंग प्लान आपके लिए सही हैं. इनमें आपको 100GB तक डेटा के साथ फ्री जियो टीवी का ऐक्सेस मिलता है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल.
जियो का 349 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको 30GB डेटा मिलता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS भी मिलते हैं. इसके अलावा, जियो टीवी का फ्री ऐक्सेस भी शामिल है. यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो मध्यम डेटा उपयोग करते हैं और स्ट्रीमिंग के शौकीन हैं.
जियो का 449 रुपये वाला प्लान
449 रुपये वाले इस पोस्टपेड प्लान में 75GB डेटा मिलता है. एलिजिबल यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑप्शन भी है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो टीवी सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो ज्यादा डेटा और तेज इंटरनेट चाहते हैं.
जियो का 649 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में डेटा की कोई सीमा नहीं है. यानी यह अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है. साथ ही रोजाना 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. यह प्लान जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है और बड़े डेटा यूजर्स के लिए शानदार है.
जियो का 749 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 100GB डेटा के साथ आता है और तीन ऐड-ऑन सिम का ऑप्शन भी देता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री SMS और जियो टीवी का फ्री ऐक्सेस शामिल है. यह प्लान उन लोगों के लिए है जो पूरा फैमिली पैक चाहते हैं.
नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम लाइट फ्री
749 रुपये वाले प्लान में जियो बेसिक नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम लाइट का फ्री ऐक्सेस भी देता है. इससे आप अपने पसंदीदा शो और मूवीज का मजा घर बैठे ले सकते हैं.
जियो के साथ स्पेशल ऑफर
इन सभी पोस्टपेड प्लान्स के साथ जियो स्पेशल ऑफर भी दे रहा है. इसमें जियो गोल्ड पर 2% एक्सट्रा और दो महीने का जियो होम ट्रायल फ्री शामिल है. ऐसे ऑफर्स यूजर्स के लिए प्लान और भी किफायती बना देते हैं.
ये भी पढ़ें- WhatsApp में आया Meta AI का जादू! Gen Z और Gen Alpha को पंसद आएंगे ये नए मजेदार फीचर्स










