---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio TeleOS vs Android TV: ‘विदेशी या स्वदेशी’ कौन सा स्मार्ट टीवी OS है बेहतर?

Jio TeleOS vs Android TV: Jio ने अपना स्वदेशी स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Jio TeleOS लॉन्च किया है, जो Android TV का एक नया ऑप्शन बन सकता है। यहां हम आपको दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताएंगे।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 19, 2025 11:12

रिलायंस जियो ने 18 फरवरी 2025 को अपना टीवी ओएस यानी Jio TeleOS लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का बड़ा कदम है, क्योंकि इससे हमारे पास स्वदेशी OS का ऑप्शन आ गया है। ऐसे में स्मार्ट टीवी बाजार में लगातार बदलाव हो रहे हैं, और भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने Jio TeleOS के साथ एक नई शुरुआत की है। यह Android TV का एक नया विकल्प बन सकता है। लेकिन क्या यह वास्तव में Android TV से बेहतर है? आइए दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना करें।

क्या है टीवीओएस?

स्मार्ट टीवी को ऑपरेट करने के लिए OS की जरूरत होती है। हाल ही में Jio ने एक स्वदेशी स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Jio TeleOS पेश किया है, जिसे Jio Set-Top Box और Jio के स्मार्ट टीवी के लिए डिजाइन किया गया है। इसे भारतीय यूजर की जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया है।

---विज्ञापन---

Android TV की बात करें तो यह Google का लोकप्रिय स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो दुनियाभर के स्मार्ट टीवी ब्रांड्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह Google Play Store, Google Assistant और अन्य गूगल सर्विसेज के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशंस Jio TeleOS Android TV
मूल कंपनी रिलायंस जियो गूगल
लॉन्च वर्ष 2025 2014
इंटरफेस Jio-केंद्रित UI गूगल का पॉलिश्ड UI
ऐप सपोर्ट सीमित (Jio App Store) विस्तृत (Google Play Store)
स्मार्टफोन संगतता Jio डिवाइसेज के साथ बेहतर Android और iOS दोनों के लिए
गूगल सर्विसेज नहीं हां
OTT सपोर्ट JioCinema, JioTV, अन्य Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube
एआई असिस्टेंट Jio AI Google Assistant
वॉयस कमांड हां हां
कस्टमाइजेशन लिमिटेड हाई

Jio TeleOS और Android TV: कौन सा बेहतर है?

इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस: Jio TeleOS में Jio-विशेष कंटेंट पर अधिक फोकस है, जिससे यह Jio यूजर्स के लिए अनुकूल हो सकता है। Android TV का UI ज्यादा पॉलिश्ड और इस्तेमाल में आसान है।
ऐप सपोर्ट: Android TV में Google Play Store से हजारों ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा है। वहीं Jio TeleOS में फिलहाल केवल Jio App Store है, जिसमें लिमिटेड ऐप्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी: Jio TeleOS Jio फोन और Jio प्लेटफॉर्म्स के साथ बेहतर तरीके से काम करेगा। जबकि Android TV Android और iOS दोनों डिवाइसों के साथ कंपेटिबल है।
कंटेंट और स्ट्रीमिंग: Jio TeleOS में JioCinema, JioTV और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं जबकि Android TV में Netflix, Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar आदि जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Smart TV जो देंगे होम थिएटर का मजा! कीमत 13999 रुपये से शुरू…

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 19, 2025 10:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें