---विज्ञापन---

गैजेट्स

Smart TV जो देंगे होम थिएटर का मजा! कीमत 13999 रुपये से शुरू…

43-inch Smart TV: अगर आप अपने लिए एक नया टीवी खरीदना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास ऑप्शन लाए हैं। यहां VW, Onida और Samsung के 43-इंच मॉडल लिस्ट किए गए है, जिनकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो रही है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 19, 2025 08:52

Smart TV under  14000: जहां एक तरफ लोग पूरी तरह से मोबाइल OTT पर शिफ्ट हो गए हैं, वहीं अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपने घरों में टीवी का उपयोग करते हैं। खासकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़े साइज का टीवी जरूरी होता है, क्योंकि बड़ी स्क्रीन में मैच का मजा दोगुना हो जाता है। इसके साथ ही जो लोग मूवी देखना पसंद करते हैं, उनके लिए भी टीवी एक अच्छा ऑप्शन होता है। हालांकि आजकल लोग टीवी पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए 3 ऐसे टीवी के ऑप्शन लाए हैं, जिनकी कीमत 13000 रुपये से शुरू होती है। इस लिस्ट में सैमसंग जैसा ब्रांड भी शामिल है।

VW 43 इंच प्लेवॉल फ्रेमलेस टीवी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम VW का है, जिसकी 43 इंच प्लेवॉल फ्रेमलेस टीवी अमेजन पर 13,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। VW 43-इंच फुल HD LED स्मार्ट टीवी है, जिसमें बेहतरीन 1080p रेजोल्यूशन और HDR-10 सपोर्ट के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जो यूजर को स्मूथ व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। VW का यह टीवी Android OS पर आधारित है, जिसमें Amazon Prime Video, Netflix, Sony Liv, Hotstar, Zee5, YouTube जैसे ऐप्स के लिए सपोर्ट भी दिया गया है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, USB, HDMI, और Ethernet है। साथ ही, आईपीई टेक्नोलॉजी और वाइड कलर गैमट इमर्सिव व्यूइंग अनुभव देते हैं। यह टीवी टेबल टॉप स्टैंड और वॉल माउंट ब्रैकेट के साथ आता है।

---विज्ञापन---

Onida 43-इंच फुल HD LED स्मार्ट टीवी

इस लिस्ट में दूसरा नाम Onida 43-इंच फुल HD LED स्मार्ट टीवी का है, जो 1920×1080 रेजोल्यूशन, शानदार 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। इसमें Coolita OS और CC Cast बिल्ट-इन फीचर है, जिससे आप आसानी से अपने फोन की स्क्रीन के साथ कास्ट कर सकते हैं।

यह टीवी Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, Jio Cinema, MX Player, YouTube जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 20W बॉक्स स्पीकर्स और सराउंड साउंड का ऑप्शन है, जो बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस देता है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में Wi-Fi, USB, HDMI की सुविधा है। इस डिवाइस को अमेजन पर 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

मॉडल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी रेज़ोल्यूशन रिफ्रेश रेट ऑपरेटिंग सिस्टम स्पेशल फीचर्स साउंड आउटपुट कनेक्टिविटी ऑप्शन्स कीमत (रुपये)
VW 43-इंच प्लेवॉल फ्रेमलेस टीवी LED 1080p Full HD 60Hz Android OS HDR-10, IPE टेक्नोलॉजी, वाइड कलर गैमट, Netflix, Prime Video सपोर्ट Wi-Fi, USB, HDMI, Ethernet 13,999
Onida 43-इंच फुल HD LED स्मार्ट टीवी LED 1920×1080 Full HD 60Hz Coolita OS CC Cast, 178° वाइड व्यूइंग एंगल, Prime Video, Hotstar सपोर्ट 20W बॉक्स स्पीकर्स, सराउंड साउंड Wi-Fi, USB, HDMI 17,999
Samsung 43-इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी UHD 3840×2160 4K Ultra HD 50Hz Smart OS Crystal Processor 4K, HDR 10+, UHD Dimming, Bixby, Alexa, Google Assistant 20W Q-Symphony स्पीकर्स, Object Tracking Sound, Bluetooth Audio Wi-Fi, USB, HDMI, Ethernet 29,790

Samsung 43-इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी

43-इंच के इस टीवी में 3840×2160 रेजोल्यूशन के साथ शानदार Crystal Processor 4K, HDR 10+ और UHD Dimming की सुविधा मिलती है, जो यूजर को अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर क्वालिटी देता है। इसका Motion Xcelerator फीचर स्मूथ व्यूइंग अनुभव देता है।

यह टीवी Bixby, Alexa और Google Assistant को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Samsung Knox Security मिलती है, जिससे आपका डिवाइस सुरक्षित रहता है। इसमें 20W Q-Symphony स्पीकर्स, Object Tracking Sound, Bluetooth Audio जैसी दमदार साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके साथ ही Wi-Fi, USB, HDMI, Ethernet जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ यह गेमिंग के लिए ALLM और VRR फीचर्स भी देता है। हालांकि ये डिवाइस बाकी दोनों की तुलना में महंगा है। इसे आप अमेजन पर 29,790 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें – iPhone SE 4 Launch: Apple का सस्ता फोन आज ले सकता है मार्केट में एंट्री; मिलेंगे नए फीचर्स और अपग्रेड

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 19, 2025 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें