---विज्ञापन---

Mukesh Ambani का Jio यूजर्स को ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, 200 दिन रिचार्ज की टेंशन खत्म!

Jio New Prepaid Plan: मुकेश अंबानी के Reliance Jio ने नए साल से पहले अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी एक नया प्लान लेकर आई है जिसमें 500GB डेटा और काफी कुछ मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 12, 2024 10:22
Share :
Jio New Year Welcome Plan

Jio New Year Welcome Plan: अगर आप भी जियो यूजर हैं तो कंपनी आपके लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जिसका नाम “न्यू ईयर वेलकम” प्लान है। जी हां, इस प्लान का प्राइस 2025 रुपये है और इस धांसू प्लान में आपको 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल रही है, जिसमें हर दिन 2.5 जीबी 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा, इस प्लान में कंपनी Ajio और Swiggy जैसे पार्टनर्स से 2025 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रही है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

भर-भर के मिल रहा डेटा

जियो के इस नए न्यू ईयर वेलकम प्लान में टोटल 500 GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है। यह ऑफर 11 दिसंबर, 2024 से 11 जनवरी, 2025 तक वेलिड रहेगा। एक्टिव प्लान वाले यूजर्स इसे मौजूदा प्लान के ऊपर ऐड कर सकते हैं। मौजूदा प्लान के खत्म होते ही यह एक्टिव हो जाएगा। यह प्लान MyJio ऐप पर पहले से ही लाइव है, जो अन्य ऑनलाइन रिचार्ज प्लेटफॉर्म की तुलना में कोई प्लेटफॉर्म फीस नहीं लेता है।

---विज्ञापन---

Jio New Year Welcome plan

मिलेंगे इतने सारे फ्री कूपन

इस प्लान में 500 रुपये का Ajio कूपन भी दिया जा रहा है, जिसे आप 2,999 रुपये के मिनिमम ऑर्डर वैल्यू पर इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस प्लान में 1,500 रुपये का EaseMyTrip कूपन भी मिल रहा है, जिसे फ्लाइट टिकट पर रिडीम किया जा सकता है और 150 रुपये का कूपन, जिसे 499 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर रिडीम किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

अनलिमिटेड 5G एक्सेस

कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड 5G एक्सेस दे रही है जो Jio के सबसे किफ़ायती मासिक रिचार्ज प्लान की तुलना में, न्यू ईयर वेलकम प्लान ज्यादा किफायती ऑप्शन लग रहा है और ये कुल मिलाकर 450 रुपये से सस्ता है। अगर आपका Jio रिचार्ज जल्द खत्म होने वाला है, तो यह एक बढ़िया प्लान है जिसे आपको तुरंत करवा लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 12, 2024 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें