---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio, Airtel और ChatGPT फ्री दे रहे AI प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन, जानिए किसका ऑफर है आपके काम का?

भारत में अब टेलीकॉम कंपनियों और AI प्लेटफॉर्म्स के बीच जबरदस्त मुकाबला शुरू हो गया है. Jio, Airtel और OpenAI (ChatGPT) तीनों ने फ्री प्रीमियम AI सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है. जानिए कौन-सा ऑफर आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 31, 2025 15:49
chatgpt go
किसका ऑफर है सबसे बढ़िया. (Photo- News 24 GFX)

Free AI Subscriptions: भारत अब सिर्फ मोबाइल नेटवर्क या इंटरनेट की स्पीड की जंग का मैदान नहीं रह गया है, बल्कि यहां अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनियां भी एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो और एयरटेल अब AI प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी कर रही हैं ताकि अपने यूजर्स को फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिए जा सकें. इससे यूजर्स के पास कई बेहतरीन AI टूल्स का फ्री में इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है.

Airtel, Jio और OpenAI की टक्कर शुरू

पिछले कुछ महीनों में भारत में तीन बड़ी कंपनियों ने एक के बाद एक बड़े एलान किए हैं. जुलाई में Airtel ने Perplexity AI के साथ हाथ मिलाया और अपने 3 करोड़ ग्राहकों को 12 महीने का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन फ्री दे दिया. वहीं, OpenAI ने घोषणा की है कि ChatGPT Go प्लान भारत में 4 नवंबर से एक साल तक फ्री रहेगा. अब Reliance Jio ने Google के साथ मिलकर अपने यूजर्स को 18 महीने का Google AI Pro (Gemini Pro) सब्सक्रिप्शन मुफ्त देने का ऐलान किया है.

---विज्ञापन---

Jio का Google AI Pro प्लान

जियो का यह ऑफर सबसे प्रीमियम माना जा रहा है. इस प्लान की कीमत करीब 1,950 रुपये प्रति माह है, यानी लगभग 35,100 रुपये का फायदा. इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को Gemini 2.5 Pro मॉडल का एक्सेस मिलता है, साथ ही 2TB क्लाउड स्टोरेज, इमेज और वीडियो जेनरेशन टूल्स (Veo 3.1 Fast) और Google Workspace (Gmail, Docs, Sheets आदि) के साथ इंटीग्रेशन भी शामिल है. हालांकि यह ऑफर केवल 18 से 25 साल के Jio यूजर्स के लिए है जिनके पास एक्टिव अनलिमिटेड 5G प्लान है. अगर आप Google के इकोसिस्टम का हिस्सा हैं और क्लाउड स्टोरेज या मीडिया टूल्स का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, तो यह ऑफर आपके लिए सबसे बेहतर है.

Airtel का Perplexity Pro

Airtel ने Google से अलग रास्ता चुना है. उसका फोकस कंटेंट जनरेशन से ज्यादा रिसर्च और सर्च रिजल्ट्स पर है. Perplexity Pro एक मल्टी-मॉडल AI सर्च इंजन है जो यूजर्स को 300 से ज्यादा प्रो सर्च प्रति दिन, रियल-टाइम साइटेशन, और फाइल व इमेज अपलोड जैसी सुविधाएं देता है. यह ऑफर सभी Airtel यूजर्स के लिए है चाहे वे प्रीपेड हों, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड या DTH. अगर आपका काम रिसर्च, रिपोर्ट तैयार करना, या गहराई से जानकारी ढूंढने का है, तो यह ऑफर आपके लिए परफेक्ट है.

---विज्ञापन---

OpenAI का ChatGPT Go

अगर आप किसी टेलीकॉम कंपनी से बंधना नहीं चाहते और बस एक ऑल-राउंडर AI असिस्टेंट चाहते हैं, तो ChatGPT Go आपके लिए बढ़िया विकल्प है. यह प्लान पहले 399 रुपये प्रति माह में आता था, लेकिन अब भारत में एक साल तक फ्री रहेगा. यह प्लान आपको GPT-5 मॉडल का एक्सेस देता है, जिसमें इमेज जेनरेशन, राइटिंग असिस्टेंस, कोडिंग हेल्प और जनरल टास्क सपोर्ट जैसी खूबियां हैं. इसमें बड़े क्लाउड टूल्स तो नहीं मिलेंगे, लेकिन इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसकी वर्सेटिलिटी और भरोसेमंद AI मॉडल.

कौन-सा प्लान किसके लिए बेहतर है?

  • अगर आप Google यूजर हैं और क्लाउड स्टोरेज या मीडिया क्रिएशन में दिलचस्पी रखते हैं, तो Jio का Google AI Pro सबसे अच्छा सौदा है.
  • अगर आप स्टूडेंट, रिसर्चर या एनालिस्ट हैं, जिन्हें डेटा सर्च या नॉलेज बेस्ड AI चाहिए, तो Airtel का Perplexity Pro आपके लिए बेहतर रहेगा.
  • अगर आप एक कैजुअल यूजर हैं जो राइटिंग, चैटिंग या कोडिंग असिस्टेंस चाहते हैं, तो ChatGPT Go एक बेहतरीन और फ्री विकल्प है.

भारत में यह पहली बार है जब तीन बड़ी टेक कंपनियां एक साथ इतने बड़े फ्री AI ऑफर दे रही हैं. यूजर्स के लिए यह सही समय है कि वे इन सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करके यह समझें कि कौन-सा प्लेटफॉर्म उनके काम का है.

ये भी पढ़ें- Jio यूजर्स फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन कैसे पाएं? यहां देखें Step-By-Step प्रोसेस

First published on: Oct 31, 2025 03:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.