Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Jio दे रहा है करोड़ों ग्राहकों को मुफ्त में YouTube Premium! जानें कैसे मिलेगा फायदा

Jio Free YouTube Premium Offer : अगर आप भी YouTube Premium का मजा फ्री में लेना चाहते हैं तो जियो आपके लिए खास ऑफर लाया है। जिससे आपको 24 महीने के लिए फ्री यूट्यूब प्रीमियम मिलेगा। चलिए इसके बारे में जानें...

Jio Free YouTube Premium Offer: जियो एक बार फिर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बंपर ऑफर लेकर आया है। जी हां, इस बार, टेलीकॉम दिग्गज JioFiber और AirFiber पोस्टपेड प्लान के साथ YouTube प्रीमियम फ्री में दे रहा है। अगर आप भी पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लगातार विज्ञापनों से परेशान हैं, तो अब आप ऐड-फ्री वीडियोस का मज़ा ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें... दरअसल, Jio अपने JioFiber और Jio AirFiber पोस्टपेड प्लान के यूजर्स को 24 महीने के लिए फ्री YouTube प्रीमियम दे रहा है। आजकल जब भी हम किसी YouTube वीडियो पर क्लिक करते हैं, तो उसे पहले 15 से 20 सेकंड के विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जिन्हें अक्सर स्किप नहीं किया जा सकता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस काफी खराब हो जाता है।

बैकग्राउंड में चलेंगे वीडियो

YouTube प्रीमियम के साथ, यूजर्स मल्टीटास्किंग करते समय या स्क्रीन बंद होने पर भी अपने पसंदीदा वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते हैं। यह सुविधा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी यूजफुल है जो अपने दिन के कामों के दौरान अपनी कस्टम प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट सुन सकते हैं। इसके अलावा, प्रीमियम यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने की भी सुविधा मिल रही है।

YouTube Music भी कर सकेंगे यूज

इतना ही नहीं YouTube Premium के साथ आप प्लेटफॉर्म के म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप, YouTube Music का भी इस्तेमाल कर सकेंगे, जो रेगुलर यूट्यूब वाले बेनिफिट्स के साथ आता है। मेम्बरशिप का इस्तेमाल कई प्लेटफॉर्म पर भी किया जा सकता है। चलिए उन सभी प्लान्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं जिसमें फ्री YouTube प्रीमियम मिल रहा है। ये भी पढ़ें : 500 टीवी चैनल्स देखें फ्री में…BSNL ने इन राज्यों में भी शुरू की खास सर्विस

प्लान और कीमत

  • JioFiber/AirFiber - 888 रुपये वाला प्लान
  • JioFiber/AirFiber - 1199 रुपये वाला प्लान
  • JioFiber/AirFiber - 1499 रुपये वाला प्लान
  • JioFiber/AirFiber - 2499 रुपये वाला प्लान
  • JioFiber/AirFiber - 3499 रुपये वाला प्लान

YouTube प्रीमियम की कीमत

पिछले साल अगस्त में गूगल ने घोषणा की थी कि वह भारत में YouTube प्रीमियम की कीमत बढ़ा रहा है। अभी मंथली स्टूडेंट प्लान की कीमत 89 रुपये है जबकि इंडिविजुअल प्लान की कीमत 149 रुपये और फैमिली प्लान की कीमत 299 रुपये है।


Topics:

---विज्ञापन---