---विज्ञापन---

गैजेट्स

iQOO Neo11 का पहला लुक आया सामने, मेटल बॉडी और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च की तैयारी

iQOO Neo11 का डिजाइन और फीचर्स सामने आ चुके हैं. फोन में मेटल फ्रेम, बड़ा डिस्प्ले और ज्यादा बैटरी जैसे फ्लैगशिप फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 18, 2025 13:24
iQOO Neo11 की पहली झलक हुई जारी.
iQOO Neo11 की पहली झलक हुई जारी.

iQOO Neo11 Design: iQOO अपने नए स्मार्टफोन Neo11 को लेकर चर्चा में है. ब्रांड ने ऑफिशियली इसके डिजाइन का खुलासा कर दिया है, जिससे साफ हो गया है कि यह फोन लुक और फीचर्स दोनों में काफी प्रीमियम होने वाला है. iQOO Neo सीरीज हमेशा से दमदार परफॉर्मेंस और बजट फ्रेंडली फ्लैगशिप एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है, और इस बार भी कंपनी कुछ बड़ा करने की तैयारी में है.

मेटल फ्रेम और यूनिक बैक डिजाइन

iQOO Neo11 के पीछे का पैनल काफी यूनिक डिजाइन में नजर आता है. यह कुछ हद तक iQOO 15 के कलर-चेंजिंग बैक से मिलता-जुलता तो है, लेकिन उसका बिल्कुल कॉपी नहीं है. फोन में मेटल फ्रेम दिया गया है, जो इसे एक ठोस और प्रीमियम लुक देता है. कंपनी ने इसका एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इसका डिजाइन कई ऐंगल से देखा जा सकता है.

---विज्ञापन---

डस्ट और वाटरप्रूफ भी होगा फोन

इस बार iQOO Neo11 को और भी मजबूत बनाया गया है. फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, यानी यह धूल और पानी से अच्छी तरह सुरक्षित रहेगा. आमतौर पर यह रेटिंग महंगे फ्लैगशिप फोनों में देखने को मिलती है, लेकिन iQOO इसे अपनी Neo सीरीज में लेकर आ रहा है.

बड़ा डिस्प्ले और दमदार बैटरी

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO Neo11 में लगभग 6.8 इंच का 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जो तेज और अधिक सटीक सुरक्षा प्रदान करेगा. फोन में 7,000 mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकेगा. यानी कुछ ही मिनटों में फोन फुल चार्ज होने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर

iQOO Neo11 को लेकर यह भी सामने आया है कि इसमें या तो MediaTek Dimensity 9500 या Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा. पिछले पैटर्न को देखें तो संभावना है कि Neo11 में Snapdragon 8 Elite और Neo11 Pro में Dimensity 9500 चिपसेट हो सकता है. यह फोन को गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए बेहद पावरफुल बना देगा.

लॉन्च की उलटी गिनती शुरू

iQOO Neo11 का पूरा अनावरण इसी महीने होने वाला है. कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट की घोषणा करेगी. यूनिक डिजाइन, पावरफुल हार्डवेयर और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ यह फोन फ्लैगशिप सेगमेंट को टक्कर देने वाला एक किफायती विकल्प बन सकता है.

ये भी पढ़ें- Google का दिवाली तोहफा: सिर्फ 11 रुपये में 3 महीने के लिए दे रहा ये सर्विस, जानें डिटेल

First published on: Oct 18, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.