---विज्ञापन---

iPhone यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले, थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से इनस्टॉल कर सकेंगे एप्लीकेशन!

iPhone Third-Party App Store: एंड्राइड स्मार्टफोन की तरह जल्द ही आप एप्पल आईफोन में भी थर्ड पार्टी ऐप इनस्टॉल कर पाएंगे। कंपनी ने इसको लेकर घोषणा कर दी है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 26, 2024 14:18
Share :
iPhone Third-Party App Store

iPhone Third-Party App Store: क्या आप भी एक आईफोन यूजर हैं? तो आपके लिए एक गुड न्यूज है कंपनी के इतिहास में वो होने जा रहा है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। जी हां, एप्पल जल्द ही iPhone पर थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से ऐप इनस्टॉल करने की सुविधा देने जा रही है। जिसके बारे में पहले भी हम सुन चुके हैं। Apple ने भी इसको लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है। जो आपको अन्य जगहों से ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा देगा।

मिलेंगे कई ऑप्शंस

हालांकि अभी के लिए यह अपडेट केवल यूरोप में iPhone यूजर्स के लिए होने वाला है। जिसके बाद यूरोप में iPhone यूजर्स अन्य ऐप स्टोर से ऐप्स इंस्टॉल कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अब आप अपने iPhone पर कुछ कूल ऐप्स को इनस्टॉल कर सकेंगे साथ ही आपके पास कई ऑप्शंस भी होंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस अपडेट के बाद फोन पर Spyware और मैलवेयर का खतरा भी बढ़ जाएगा।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें इन बदलावों के बारे में

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

डेवलपर्स की हुई मौज!

डेवलपर्स के लिए भी कंपनी ने नए रास्ते खोल दिए हैं। Apple उन्हें अपने ऐप्स को अलग-अलग तरीकों से शेयर करने के लिए नए टूल्स दे रहा है। यदि वे चाहें तो अल्टरनेटिव ऐप स्टोर पर भी अपने ऐप शेयर कर सकते हैं। डिजिटल मार्केट्स एक्ट यानी DMA के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया है। DMA का कहना है कि Apple को यूरोप में लोगों को अब ज्यादा ऑप्शन देने होंगे। हालांकि कंपनी ने नए ऐप्स को यूज करते समय और उनके संभावित खतरों के बारे में भी बताया है।

बढ़ेंगे सिक्योरिटी थ्रेट्स?

यूजर्स को परेशानी न हो इसके लिए भी कंपनी कड़ी मेहनत कर रही है और एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रही है जो यह बताएगा कि कोई ऐप सही है भी या नहीं, इससे पहले कि आप इसे डाउनलोड करें। साथ ही इस बदलाव ने सुरक्षा खतरों को भी बढ़ा दिया है, जैसे खराब ऐप जो आपके iPhone को नुकसान पहुंचा सकते हैं या आपको ट्रैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 26, 2024 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें