---विज्ञापन---

गैजेट्स

2026 नहीं 2027 में होगी iPhone 18 की लॉन्चिंग, फोल्डेबल और Air मॉडल पर फोकस करेगी कंपनी

iPhone 18: Apple अगले साल 2026 में iPhone 18 पेश नहीं करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका डेब्यू अब 2027 की शुरुआत में फोल्डेबल iPhone के साथ होगा। ये एक यूजर को अट्रैक्ट करने की स्ट्रेटजी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 19, 2025 10:09
iPhone 18 अब 2027 में लॉन्च होगा।
Credit: News 24 Graphics

सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद यह चर्चा है कि Apple अगले साल iPhone 18 पेश नहीं करेगा। इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी इस मॉडल को बंद कर रही है, बल्कि इसकी लॉन्चिंग का टाइमटेबल बदल सकता है।

नई लॉन्चिंग टाइमलाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 अब 2027 की शुरुआत में आ सकता है। उम्मीद है कि उस समय इसे कंपनी अपने पहले फोल्डेबल iPhone के साथ लॉन्च करेगी। यानी 2026 में जब iPhone 18 Air, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max मार्केट में आएंगे, तब बेस मॉडल iPhone 18 उपलब्ध नहीं होगा।

---विज्ञापन---

Apple की प्लानिंग

Apple का मानना है कि बेस मॉडल को रोककर वह ग्राहकों को Air या Pro वेरिएंट चुनने के लिएबढ़वा दे सकता है। इससे बिक्री में इजाफा होने की संभावना है। लेकिन कंपनी का ये प्लान कितना सक्सेसफुल होगा, यह तो लॉन्च के बाद ही साफ होगा।

ये भी पढ़ें- Vivo V60 5G समेत ये हैं 40000 तक के बजट में मिलने वाले बेस्ट 5G मोबाइल फोन

---विज्ञापन---

एक्सपर्ट्स की राय

एक सीनियर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ का कहना है कि सितंबर 2026 के इवेंट में iPhone 18 लॉन्च नहीं होगा। उस समय सिर्फ iPhone 18 Air, Pro और Pro Max पेश किए जाएंगे। वहीं, GF Securities के एनालिस्ट जेफ पु का अनुमान है कि फोल्डेबल iPhone का प्रोडक्शन 2026 की चौथी तिमाही से शुरू होगा। इसी वजह से उसका लॉन्च सितंबर 2026 में पॉसिबल नहीं है।

iPhone 17 Air से शुरुआत

इस साल Apple अपने प्रोडक्ट लाइनअप में बदलाव कर रहा है। कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के Plus मॉडल को बंद कर दिया है और उसकी जगह iPhone 17 Air लाने की तैयारी है। इसे अब तक का सबसे हल्का और पतला iPhone बताया जा रहा है।

कुल मिलाकर, iPhone 18 का बेस मॉडल चाहने वालों को एक साल और इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन इसके बदले Apple फोल्डेबल iPhone और नए Air मॉडल जैसे बड़े सरप्राइज लेकर आने वाला है।

First published on: Aug 19, 2025 10:09 AM

संबंधित खबरें