---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17 Pro Max का प्राइस लीक; नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा डिवाइस

iPhone 17 Pro Max Price Leak: iPhone 17 Pro Max के नए डिजाइन, दमदार प्रोसेसर, ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप और नई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आने की बात कही जा रही है। आइए इसके सभी लीक फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 21, 2025 15:22
iPhone 17 Pro Max

iPhone 17 Pro Max Price Leak: Apple का अपकमिंग iPhone 17 Pro Max लॉन्च से पहले ही काफी सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में लीक हुई जानकारी से पता चला है कि इस बार एपल डिजाइन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि टाइटेनियम फ्रेम को हटाकर एल्युमिनियम और ग्लास का कॉम्बिनेशन पेश किया जाएगा। इसके अलावा, कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन भी बदल सकता है। आइए iPhone 17 Pro Max के फीचर्स, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

iPhone 17 Pro Max का नया डिजाइन

iPhone 17 Pro Max में इस बार एल्युमिनियम और ग्लास बैक दिया जा सकता है। इसके साथ ही Apple फुल-ग्लास डिजाइन को छोड़कर एक नया हाइब्रिड डिजाइन पेश कर सकता है, जो ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होगा। लीक के अनुसार, डिवाइस का निचला हिस्सा ग्लास और ऊपरी हिस्सा एल्युमिनियम से बना हो सकता है।
कैमरा मॉड्यूल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जानकारी मिली है कि पहले से इस्तेमाल हो रहे स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल की जगह नया रेक्टेंगुलर डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो कैमरा अपग्रेड्स के साथ आएगा।

---विज्ञापन---
फीचर्स डिटेल
डिस्प्ले 6.9-इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz ProMotion
प्रोसेसर A19 Pro चिप (3nm तकनीक पर आधारित)
रैम 12GB
स्टोरेज 256GB / 512GB / 1TB
कैमरा ट्रिपल 48MP (वाइड, अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो)
बैटरी लीक जानकारी के अनुसार, अधिक क्षमता वाली बैटरी
कूलिंग सिस्टम वेपर चेंबर कूलिंग
रिवर्स वायरलेस चार्जिंग 7.5W (AirPods और Apple Watch चार्ज करने की सुविधा)
कनेक्टिविटी Qualcomm 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3
सिक्योरिटी फेस आईडी, इन-डिस्प्ले टच आईडी की संभावनाएं

iPhone 17 Pro Max के कैमरा अपग्रेड्स

iPhone 17 Pro Max में कैमरा सेगमेंट में बड़ा सुधार किया जा सकता है। इस बार तीन 48MP सेंसर होंगे। टेलीफोटो कैमरा को 12MP से 48MP में अपग्रेड किया जा सकता है। वाइड लेंस में एक मैकेनिकल अपर्चर जोड़ा जा सकता है, जिससे यूजर्स फोटोज में डेप्थ को मैन्युअली कंट्रोल कर सकेंगे। इसके अलावा लो-लाइट फोटोग्राफी को और बेहतर करने के लिए नए AI फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

iPhone 17 Pro Max

---विज्ञापन---

iPhone 17 Pro Max की कीमत

लीक्स के अनुसार, Apple अपने iPhone 17 Pro Max की कीमत को पिछले Pro Max मॉडल्स के समान रख सकता है। भारत में इसकी कीमत 1,44,900 रुपये होने की बात कही जा रही है। iPhone 17 Pro Max लॉन्च डेट की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, Apple अपने नए iPhone 17 सीरीज को सितंबर 11-13, 2025 के बीच लॉन्च कर सकता है। इसके साथ iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें – Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन इन यूजर्स के लिए फ्री, Jio Fiber और AirFiber के प्लान देखें

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 21, 2025 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें