Apple के प्रोडक्ट फिल्म मेकर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। नेशनल फिल्म अवार्ड विजेता फिल्ममेकर और एक्ट्रेस कोकर्णा सेन शर्मा का कहना है कि आईफोन ने फिल्म मेकिंग को इतना आसान बना दिया गया है। इसने जटिल परंपराओं को पीछे छोड़ दिया है। वे इन दिनों MAMI 2025 के फिल्म्ड ऑन आईफोन प्रोग्राम के लिए सिलेक्ट हुए चार फिल्म मेकर्स को मेंटर कर रही हैं।
MAMI Select 2025:
Apple का iPhone फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। iPhone को सिर्फ फन के लिए ही नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इनोवेशन के नाम पर Apple के प्रोडक्ट हमेशा से ही सबसे आगे रहे हैं। इतना ही नहीं MAMI फिल्म फेस्टिवल में iPhone के लिए अलग से कैटगरी – फिल्म्ड ऑन आईफोन है, जिसके लिए दुनियाभर के फिल्ममेकर शॉर्ट फिल्में बना रहे हैं। फिल्म मेकर्स के लिए आईफोन से शूट करना बेहद आसान हो गया है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का मानना है कि तकनीक के अलावा, एक फिल्म निर्माता का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण साहस है। आईफोन के साथ, इतने कॉम्पैक्ट पैकेज में इतनी शक्ति समाहित है कि आप मुख्यधारा की फिल्म निर्माण की परंपराओं को दरकिनार कर सकते हैं।”आपको बस एक बढ़िया विचार और उसे पूरा करने की हिम्मत और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है।”
मुंबई अकादमी ऑफ द मूविंग इमेज (MAMI) 2025 के फिल्म्ड ऑन आईफोन प्रोग्राम के लिए सिलेक्ट हुए 4 फिल्म मेकर विक्रमादित्य मोटवाने, लिजो जोस पेलिसेरी, और वेट्री मारन को कोंकर्णा सेन शर्मा मेंटर कर रही हैं। इस दौरान कोंकर्णा को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड में बेस्ट शॉर्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर (शॉर्ट फिल्म) और बेस्ट राइटिंग (शॉर्ट फिल्म) जैसे कई अवार्ड जीते हैं।
Congrats to these emerging filmmakers for bringing their creative visions to life with iPhone 16 Pro Max and MacBook Pro at the @MumbaiFilmFest! pic.twitter.com/cG9Md9rdDS
— Greg Joswiak (@gregjoz) April 16, 2025
आईफोन से बेहतर हुई क्रिएटिविटी
फिल्ममेकर लिजो जोस पेलिसेरी ने बताया कि आईफोन में शूटिंग करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है। पेलिसेरी ने यह भी बताया कि वे अपनी कहानियों को फिल्म में पिरोने के लिए M4 मैक्स चिप से लैस मैकबुक प्रो की पावरफुल कैपेसिटी का यूज करते हैं। वहीं विक्रमादित्य मोटवाने कहते हैं वे एपल प्रोडक्ट के स्पीड से दीवाने हैं, जिससे वे अपनी क्रिएटिविटी को निखार रहे हैं।
फिल्म में इमर्सिव, क्लॉस्ट्रोफोबिक थीम शूटिंग के लिए उन्होंने शुरुआत में मोंटेज शूट के लिए सिनेमेटिक मोड का यूज किया है। शूट हुए सीन्स ऐसे लगते हैं जैसे किसी हाई बजट वाले सिनेमेटिक कैमरा से फिल्माया गया है।
फिल्म मेकर अमृता बागची कहती हैं कि, यह रॉकेट मशीन की तरह है। व्यस्त शेड्यूल में, मैं अपने आईफोन पर 4K120 fps पर शूट कर सकती हूँ, और फिर भी अपने MacBook Pro पर एडिट के दौरान गति बदलने के लिए मेरे पास बहुत ज्यादा लचीलापन है। इस फिल्म को उन्होंने आईफोन 16 प्रो मैक्स से शूट किया है।
डायरेक्टर रोहिन रविंद्रन नायर बताते हैं कि उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘कोवर्टी‘ की शूटिंग आईफोन 16 प्रो मैक्स से की है। उन्होंने कहा कि आईफोन के साइज के कारण उन्होंने कई बार टाइपराइटर के अंदर फोन रखकर POV कैप्चर किया है। इससे उन्हें कई जीवंत दृश्यों को आसान से शूट करने में मदद मिली है।
आईफोन का एक्शन मोड फीचर
शॉर्ट फिल्म ‘मंग्या‘ की शूटिंग में आईफोन ने डायरेक्टर चाणक्य व्यास की कई परेशानियों को हल कर दिया। उन्होंने बताया कि आईफोन के एक्शन मोड के साथ वे कई टेक भी शूट कर सकते हैं और उन्हें गिंबल की जरूरत नहीं पड़ी। इसके साथ ही आईफोन 16 प्रो मैक्स की स्टूडियो-क्वालिटी माइक के साथ वे आवाजों को अलग-अलग लेयर कर सकते हैं।
आईफोन से स्लो-मोशन सीन
फिल्म मेकर शालिनी विजय कुमार की कॉमेडी हॉरर फिल्म सीइंग रेड के दृश्य आईफोन और आईपैड से शूट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आईफोन 16 प्रो मैक्स से शूट किए स्लोमोशन क्लिप उन्होंने 4K120 फ्रेम पर सेकेंड पर शूट किए हैं। उन्होंने बताया कि आईफोन से फिल्म शूट करना बेहद आसान हो गया है।
यह भी पढ़ें: 10 सेकंड में मिलेगी सुपर कूलिंग, 60°C में हायर का ये AC कमरे को बना देगा शिमला!