---विज्ञापन---

गैजेट्स

 iPhone 17 के पहले 16 सीरीज पर धमाकेदार डिस्काउंट, कहां मिलेगी डील?

Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाली है और इसी बीच iPhone 16 सीरीज पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। पढ़ें कहां मिलेगी आपको बेस्ट डील।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 27, 2025 09:16
iphone 16
Credit: News 24 Graphic

iPhone 16 Discount: टेक दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple अगले महीने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने पिछले मॉडल यानी iPhone 16 सीरीज पर बड़ा डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने का सपना देख रहे थे और सही मौके का इंतजार कर रहे थे, तो यह ऑफर आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

यहां मिल रहा सबसे सस्ता

इस समय iPhone 16 सीरीज पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह शानदार डील्स मिल रही हैं। iPhone 16 (128GB बेस मॉडल) की लॉन्च कीमत 79,900 रुपये थी, लेकिन अब यह JioMart पर सिर्फ 70,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत Vijay Sales पर 89,900 रुपये से घटकर सिर्फ 81,500 रुपये हो गई है। इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और बैंक कार्ड डिस्काउंट का फायदा उठाकर कीमत को और कम कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

दमदार परफॉर्मेंस

Apple हमेशा अपने iPhones में बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करता है और iPhone 16 सीरीज भी इसका उदाहरण है। इसमें कंपनी का A18 चिपसेट दिया गया है, जो फोन को सुपरफास्ट और स्मूद बनाता है। डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED स्क्रीन मिलता है, जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। बड़ी स्क्रीन की वजह से गेमिंग और वीडियो देखने का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है।

ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च हो रही iPhone 17 सीरीज के ये हैं एक्सपेक्टेड कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

---विज्ञापन---

कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के शौकीनों के लिए iPhone 16 सीरीज बेहतरीन विकल्प है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो नाइट मोड और एडवांस फीचर्स के साथ शानदार क्वालिटी देता है।

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी बैकअप भी iPhone 16 सीरीज की एक बड़ी खासियत है। iPhone 16 में 3561mAh बैटरी और iPhone 16 Plus में 4674mAh बैटरी दी गई है। दोनों फोन 25W MagSafe फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। यानी आपके पास तेज़ चार्जिंग और लंबे बैकअप दोनों का फायदा मिलेगा।

iPhone 16 सीरीज पर इस समय मिल रहा डिस्काउंट ग्राहकों के लिए शानदार डील साबित हो सकता है। नए iPhone 17 मॉडल्स आने से पहले कंपनी पुराने मॉडल्स पर ऑफर दे रही है। ऐसे में अगर आप iPhone लेना चाहते हैं तो यह सबसे बेहतर समय है, क्योंकि इतनी बड़ी बचत का मौका बार-बार नहीं मिलता।

ये भी पढ़ें- 2026 नहीं 2027 में होगी iPhone 18 की लॉन्चिंग, फोल्डेबल और Air मॉडल पर फोकस करेगी कंपनी

First published on: Aug 26, 2025 05:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.