---विज्ञापन---

iPhone में अब जल्दी बैटरी खत्म होने वाली झंझट होगी दूर! जानिए कैसे?

iPhone 15 Release Date Price in India: क्या आप भी आईफोन यूजर हैं और बैटरी जल्दी खत्म होने वाली समस्या से परेशान रहते हैं? अगर हां, तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, आईफोन यूजर्स की फास्ट चार्जिंग ना होना और लंबे समय तक बैटरी ना चलने वाली समस्या का जल्द ही हल होने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 5, 2023 15:58
Share :
iphone 15 pro launch date in india, आईफोन 15, apple iphone 15 launch date, iphone 14 iphone 15 colors iphone 15 pro launch date iphone 15 design iphone 15 ultra release date iphone 15 pro max launch date iphone 15 leaks, iPhone

iPhone 15 Release Date Price in India: क्या आप भी आईफोन यूजर हैं और बैटरी जल्दी खत्म होने वाली समस्या से परेशान रहते हैं? अगर हां, तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, आईफोन यूजर्स की फास्ट चार्जिंग ना होना और लंबे समय तक बैटरी ना चलने वाली समस्या का जल्द ही हल होने वाला है।

बताया जा रहा है कि एप्पल अपने आगामी आईफोन में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन लेकर आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार आगामी मॉडल में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जो अन्य अपने मॉडल्स की तुलना में अधिक फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है।

iPhone 15 में मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

आईफोन 15 इस साल लॉन्च होने वाला एप्पल का नया मॉडल होगा। इसे लेकर पिछले काफी महीनों से अलग-अलग लीक डिटेल्स सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक की मानें तो आईफोन 15 में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 40W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। जबकि, आईफोन 14 में सबसे ज्यादा 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

वायरलेस चार्जिंग में भी मिलेगा अधिक सपोर्ट

एक टिप्सटर RGcloudS का कहना है कि आईफोन 15 को 40W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही ये भी बताया कि इसके साथ 20W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा ये भी बताया कि आईफोन 15 को यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के सपोर्ट के साथ नहीं लाया जाएगा।

Apple iPhone 15 Series में मिलेगी बड़ी बैटरी

लीक के अनुसार आईफोन 15 के सभी मॉडल में पंच-होल नॉच डिजाइन मिलेगा। साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी दी जाएगी। आईफोन 14 के मुकाबले आईफोन 15 में 18 प्रतिशत ज्यादा बैटरी होगी। इसमें 3,877mAh की बैटरी दी जा सकती है। जबकि, आईफोन 15 प्लस में 4,912 mAh की बैटरी, आईफोन 15 प्रो में 3650 mAh की बैटरी और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 4,852mAh की बैटरी हो सकती है। इस फोन में A16 SoC हो सकता है, जबकि प्रो मॉडल में A17 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।

 

First published on: Jul 23, 2023 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें