Instagram New Features : इंस्टाग्राम भारत समेत दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और इसे हर दिन करोड़ों लोग यूज करते हैं। अब यह ऐप सिर्फ एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं है जैसा कि ये अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने इसमें कई धांसू फीचर्स पेश किए हैं।
इन फीचर्स ने ऐप को यूज करने के तरीके को ही बदल कर रख दिया है और इसे अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि जब से कंपनी ने प्लेटफार्म पर रील्स को पेश किया है तब से तो इसकी पॉपुलैरिटी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है। अब कंपनी बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। जो लोगों को ऐप डाउनलोड किए बिना इंस्टाग्राम रील्स देखने की सुविधा देगा।
ऐप क्लिप्स फीचर
दरअसल कंपनी इन दिनों एक ऐप क्लिप्स नाम के नए फीचर पर काम कर रही है। ये वही फीचर है जिसे पहले टिकटॉक पर भी पेश किया गया था। ऐप क्लिप्स यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने से पहले एक स्पेशल फीचर का यूज करने की सुविधा देता है जिससे आप प्लेटफार्म पर मौजूद इसकी शार्ट वीडियोस का मजा ले सकते हैं।
iOS यूजर्स के लिए है फीचर
यह जानकारी 9to5Mac रिपोर्ट से मिली है जिसमें इंस्टाग्राम ऐप वर्जन 319.0.2 में एक ऐप क्लिप फीचर को स्पॉट किया गया है, जो TestFlight के जरिए बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। ऐप क्लिप आईओएस यूजर्स को इंस्टाग्राम की शार्ट वीडियो कंटेंट रील्स को ब्राउजर के बजाय ऐप के ओरिजिनल यूआई में देखने की सुविधा देता है।
ये भी पढ़ें : Instagram पर आखिरकार आ गया धमाकेदार फीचर!
अकाउंट बनाने की भी नहीं है जरूरत
इसलिए, अगर कोई आपका दोस्त आपको iMessage में रील का लिंक शेयर करता है, तो यूजर्स अब इसे देख सकते हैं जैसे यह इंस्टाग्राम ऐप पर दिखाई देता। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फीचर का यूज करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है।
शेयर भी कर सकेंगे वीडियो
ऐप क्लिप के साथ, यूजर्स रील देख सकते हैं, ज्यादा पॉपुलर वीडियो देखने के लिए स्क्रॉल कर सकते हैं और यहां तक कि उन्हें दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। हालांकि, छठी रील के बाद ऐप क्लिप यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए कहेगा।
पहले आया था ये कमाल फीचर
इससे पहले कंपनी ने हाल ही में एक घोषणा करते हुए कहा था कि दुनिया भर के यूजर्स अब इंस्टाग्राम रील्स को पब्लिक एकाउंट्स से डायरेक्ट अपने कैमरा रोल में सेव कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इसे शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका में पेश किया था लेकिन अब ये फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।