---विज्ञापन---

Instagram पर आखिरकार आ गया धमाकेदार फीचर! इसे जानकर आप भी कहेंगे – Wow

Instagram Reels Download Feature: इंस्टाग्राम ने सभी यूजर्स के लिए रील्स को डाउनलोड करने का शानदार फीचर रोल आउट कर दिया है। अब आप एक क्लिक से रील्स डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 23, 2023 11:13
Share :
Instagram Reels Download

Instagram Reels Download: भारत समेत दुनिया भर में इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और इसे हर दिन करोड़ों लोग यूज करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला ये ऐप अब सिर्फ फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म तक सिमित नहीं है जैसा कि यह अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था। पिछले कुछ समय में कंपनी ने Instagram के लिए कई नए फीचर्स को रोल आउट किया है जिसने ऐप को यूज करने का तरीका ही बदल दिया है। वहीं काफी समय से यूजर्स एक फीचर की मांग कर रहे थे जिसे आखिरकार कंपनी ने सभी के लिए रोल आउट कर दिया है।

वीडियो से भी जानें कैसे डाउनलोड करें रील

---विज्ञापन---

रील्स होंगी एक क्लिक पर डाउनलोड

जी हां, हम बात कर रहे हैं रील्स को डाउनलोड करने की। हाल ही में एक घोषणा करते हुए कंपनी ने खुलासा किया है कि दुनिया भर के यूजर्स अब इंस्टाग्राम रील्स को पब्लिक एकाउंट्स से सीधे अपने कैमरा रोल में डाउनलोड कर सकते हैं। यह फीचर, शुरुआत में कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में पेश किया था। जिसके बाद अब यह आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

news 24 Whtasapp Channel

कैसे काम करता है फीचर

यह फीचर टिकटॉक पर उपलब्ध डाउनलोड फीचर की तरह ही काम करता, जो यूजर्स को शेयर बटन के अंदर डाउनलोड ऑप्शन ऑफर करता है। हालांकि डाउनलोड की गई रील्स पर आपको एक वॉटरमार्क भी मिलेगा। जिसमें वीडियो शेयर करने वाले का Username दिखाई देगा। वहीं आप एक सेटिंग को ऑफ करके डाउनलोड ऑप्शन को बंद भी कर सकते हैं। जिसके बाद आपके पब्लिक अकाउंट से भी कोई रील डाउनलोड नहीं कर पाएगा।

इंस्टाग्राम पर अपनी रील डाउनलोड करने से कैसे रोकें?  

  • अपनी रील रिकॉर्ड करें और एडिट करें, फिर नीचे दाईं ओर नेक्स्ट पर टैप करें।
  • इसके बाद सबसे नीचे More Options पर टैप करें।
  • नीचे स्क्रॉल करें और Advanced Settings पर टैप करें।
  • यहां लोगों को अपनी रील डाउनलोड करने से रोकने के लिए टॉगल को ऑफ करें।
  • बैक जाने के लिए ऊपर बाईं ओर बैक बटन पर टैप करें, फिर नीचे शेयर पर टैप करें।
  • इसके बाद आपकी रील कोई भी डाउनलोड नहीं कर पाएगा।
  • हालांकि इसे आप सभी के लिए ऑन भी कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 23, 2023 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें