---विज्ञापन---

गैजेट्स

भारत में 14 जुलाई को लॉन्च होगा Infinix Hot 30 5G! जानें कीमत-फीचर्स

Infinix Hot 30 5G Smartphone: इंफिनिक्स जल्द ही भारत में Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। संभावना है कि कंपनी अगले हफ्ते इस स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। लॉन्च से पहले कंपनी इस अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। इसके साथ ही लीक के जरिए […]

Author Edited By : Sumit Kumar Updated: Jul 5, 2023 18:26
Infinix Hot 30 5G

Infinix Hot 30 5G Smartphone: इंफिनिक्स जल्द ही भारत में Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। संभावना है कि कंपनी अगले हफ्ते इस स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। लॉन्च से पहले कंपनी इस अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। इसके साथ ही लीक के जरिए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं।

हैंडसेट ऑरोरा ब्लू और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही लीक से पता चला है कि इंफिनिक्स Hot 30 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है। डिवाइस भारत में 14 जुलाई को लॉन्च हो सकता है।

---विज्ञापन---

Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स हॉट 30 में 580 निट्स ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी। कैमरे की बात करें तो डिवाइस 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस हो सकता है। फोन में स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53-रेटेड होगा।

कनेक्टिविटी के लिए इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल जैसे ऑप्शन हो सकते हैं। फोन में स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53-रेटेड होगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Jio का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, फ्री में JioCinema के साथ मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स…

इसके अतिरिक्त, लीक हुई छवि से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन बाएं किनारे पर एक सिम कार्ड स्लॉट और दाएं किनारे पर वॉल्यूम और पावर बटन के साथ आएगा।

Infinix Hot 30 5G की भारत में क्या होगी कीमत?

कंपनी इसे भारत में एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश करेगा। संभावना है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की बीच हो सकती है। हालांकि, ब्रांड ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है।

First published on: Jul 05, 2023 06:26 PM

संबंधित खबरें