---विज्ञापन---

गैजेट्स

2 टन वाले AC पर मिल रही जबरदस्त छूट, 40% तक सस्ते में मिल रहे Voltas, Blue Star जैसे ब्रांड्स

अगर आप AC लेने का सही वक्त ढूंढ रहे थे तो अब देर न करें। Flipkart पर मिल रहे इन धमाकेदार ऑफर्स के साथ आप अब बड़ा और दमदार 2 टन AC भी आराम से अपने बजट में ले सकते हैं। गर्मी के पसीने छुड़ाने से पहले इन ऑफर्स का फायदा उठाइए और अपने घर को बना लीजिए ठंडी हवा का ठिकाना।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 7, 2025 15:29

गर्मी अपने पूरे जोर पर है और अब बिना AC के रहना किसी सजा से कम नहीं लगता। लेकिन बड़ी बात ये है कि अब 2 टन वाले बड़े AC भी आपकी जेब में आसानी से फिट हो सकते हैं। Flipkart पर इस समय कई बड़े ब्रांड्स के AC पर 40% तक की भारी छूट दी जा रही है। Voltas, LG, Blue Star, Whirlpool, Haier और Godrej जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स के शानदार AC अब 1.5 टन वाले AC की कीमत में मिल रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ बेहतरीन डील्स पर…

Voltas 2 Ton Split AC, सिर्फ ₹45,000 (43% छूट)

जिस AC की असली कीमत ₹79,990 थी, वह अब सिर्फ ₹45,000 में मिल रहा है। साथ में ₹5,600 तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। ये AC बड़ी जगह या ज्यादा गर्म इलाके के लिए एकदम फिट है।

---विज्ञापन---

Blue Star 2 Ton Split AC, ₹47,990 (33% छूट)

इस AC की असली कीमत ₹71,750 है, लेकिन छूट के बाद ये ₹47,990 में मिल रहा है। Blue Star अपनी ठंडी हवा और लंबी लाइफ के लिए जाना जाता है। पुराने AC को एक्सचेंज करके और भी कम कीमत में पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

Godrej 2 Ton Split AC ₹44,991 (27% छूट)

ये 3-स्टार रेटिंग वाला AC ₹61,990 का है, लेकिन छूट के बाद ₹44,991 में मिल रहा है। अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5% का कैशबैक भी मिल सकता है।

Haier 2 Ton Convertible AC ₹47,990 (40% छूट)

7-in-1 मोड वाले इस AC की असली कीमत ₹80,000 है, लेकिन अब ये ₹47,990 में मिल रहा है। इसमें पर्सनलाइज्ड कूलिंग का ऑप्शन है और ये एनर्जी सेविंग भी करता है।

ac3

LG 2 Ton Split AC ₹55,490 (42% छूट)

LG का 6-in-1 AC जिसकी कीमत ₹95,990 थी, अब ₹55,490 में मिल रहा है। 4-वे एयर स्विंग के साथ ये AC बड़ी जगहों के लिए बेहतरीन है।

Whirlpool 2 Ton Split AC – ₹43,153 (7% छूट)

इस Whirlpool AC की असली कीमत ₹46,900 है, जो अब 7% छूट के साथ ₹43,153 में मिल रहा है। BOBCARD से खरीदने पर 10% की अतिरिक्त छूट भी मिलती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2025 08:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें