Transfer chat from Whatsapp to Arattai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ आह्वान के बाद देशभर में लोग भारतीय ऐप्स को अपना रहे हैं. इसी कड़ी में Zoho कंपनी का Arattai ऐप तेजी से पॉपुलर हो रहा है. पहले जहां इस ऐप के रोजाना केवल 3,000 डाउनलोड होते थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 3.5 लाख तक पहुंच गया है.
WhatsApp से शिफ्ट होने में आ रही दिक्कत
कई लोग इस ऐप पर आना चाहते हैं, लेकिन दिक्कत यह है कि उनके दोस्त या परिवार वाले अभी भी WhatsApp पर हैं. दूसरी बड़ी परेशानी यह है कि पुराने चैट्स भी WhatsApp पर ही पड़े रहते हैं. अच्छी बात यह है कि Arattai ऐप पर न सिर्फ आप अपने कॉन्टैक्ट्स को इनवाइट कर सकते हैं, बल्कि WhatsApp चैट्स भी मिनटों में ट्रांसफर कर सकते हैं.
क्या है Arattai ऐप?
Arattai को आप WhatsApp का भारतीय वर्जन मान सकते हैं. यह ऐप Zoho कंपनी ने बनाया है, जिसके फाउंडर श्रीधर वेम्बु हैं. चेन्नई बेस्ड यह कंपनी पहले से ही कई बिजनेस टूल्स और ऐप्स बना चुकी है, जिनका इस्तेमाल बड़ी कंपनियां भी करती हैं. अब Arattai भारतीय यूजर्स के लिए एक मजबूत मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है.
Arattai पर ऐसे बुलाएं अपने दोस्त
अगर आपके दोस्त अभी Arattai पर नहीं हैं, तो आप उन्हें आसानी से इनवाइट कर सकते हैं.
- सबसे पहले ऐप डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करें.
- कॉन्टैक्ट्स का एक्सेस दें, ताकि पता चल सके कौन पहले से Arattai पर है.
- अगर कोई कॉन्टैक्ट Arattai पर नहीं है, तो Invite Friend ऑप्शन चुनें.
- आप चाहें तो SMS या किसी दूसरे ऐप के जरिए भी अपने दोस्तों को Arattai पर आने का न्योता भेज सकते हैं.
WhatsApp चैट्स ऐसे ट्रांसफर करें
Arattai ऐप में WhatsApp चैट्स लाना भी आसान है. इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- WhatsApp में उस चैट को खोलें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.
- ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करके More → Export Chat चुनें.
- यहां से Arattai ऐप चुनें और उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करें.
- कुछ ही सेकंड में आपकी चैट Arattai पर आ जाएगी.
WhatsApp से Arattai पर जाना अब मुश्किल नहीं
अब आप न सिर्फ अपने दोस्तों और परिवार को Arattai पर ला सकते हैं, बल्कि पुरानी चैट्स भी वहां आसानी से देख सकते हैं. यानी WhatsApp छोड़कर स्वदेशी Arattai ऐप पर शिफ्ट होना अब बेहद आसान हो गया है.
ये भी पढ़ें- अब WhatsApp पर नंबर सेव किए बिना करें कॉल