How to Recover Banned Whatsapp Account: व्हाट्सएप ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने अगस्त महीने में भारत में 74 लाख से अधिक अकाउंट पर बैन लगाया है। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने और आईटी रूल 2021 के तहत भारतीय अकाउंट पर कार्रवाही की गई है।
व्हाट्सएप ने अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया है कि मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने 1-31 अगस्त के बीच 7,420,748 व्हाट्सएप खातों पर बैन लगा दिया है, और इनमें से लगभग 3,506,905 अकाउंट को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले एक्टिव रूप से बैन कर दिया है। इस कार्रवाही के चलते अगर आपका अकाउंट भी बैन हो गया है, तो आज हम आपको अकाउंट रिकवर करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे।
बैन WhatsApp अकाउंट Recover कैसे करें?
अगर आपका अकाउंट बैन हो गया है, तो आपको सबसे पहले व्हाट्सप्प के सपोर्ट सक्शन में जाना होगा। इसके बाद कंपनी को एक मेल सेंड करना है। यह मेल आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल ID से ही करना है। व्हाट्सप्प ऑफिसियल ईमेल ID निचे दी गई है।
यह भी पढ़ेंः iPhone 15 की जगह पुराने आईफोन हो सकते हैं फायदेमंद, कीमत में हुई भारी कटौती
WhatsApp Official Email ID
- android_web@support.whatsapp.com
- iphone_web@support.whatsapp.com
अगर आप एक एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर हैं तो पहले वाली ईमेल ID का यूज करें। वहीं अगर iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो दूसरी वाली email ID पर आपको मेल सेंड करना है। व्हाट्सएप सपोर्ट टीम इसके बाद आपके साथ कांटेक्ट करेगी। जिसमे आपके व्हाट्सएप अकाउंट को फिर से वेरीफाई करने के लिए बताया जाएगा। बता दें कि इस काम में 24 से 72 घंटे का समय लग सकता है।