Amazon Order History Download: अगर आप शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यूजर्स अपने अमेजन अकाउंट से कई बार ऑर्डर करते हैं लेकिन कई लोग ऑर्डर हिस्ट्री नहीं देख पाते हैं। ऐसे में आज हम यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसके बाद आप आसानी से अमेजन ऑर्डर की हिस्ट्री को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑर्डर हिस्ट्री को ऐसे करें डाउनलोड
आपको बता दें कि अमेजन ऑर्डर हिस्ट्री डाउनलोड करने की सुविधा मोबाइल ऐप पर उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में यह सुविधा सिर्फ अमेजन की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप Amazon.com पर जाएं और अपने Amazon अकाउंट में साइन इन करें। इसके बाद नाम के नीचे ऊपर दाईं ओर अकाउंट और लिस्ट्स को चुनें। फिर ड्रॉप-डाउन मेनू जाएं और ऑर्डर रिपोर्ट डाउनलोड करें चुनें। अगर आप नियमित रूप से रिपोर्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप रिपोर्ट पेज को बुकमार्क कर सकते हैं।
30 दिन की रिपोर्ट होगी डाउनलोड
ये रिपोर्ट आपको पिछले 30 दिन, पिछले साल और साल से आज तक की वस्तुओं का त्वरित स्नैपशॉट देती हैं। इसके बाद आपकी रिपोर्ट तैयार होने पर आपको अपने अमेजन अकाउंट से जुड़े पते पर एक ईमेल प्राप्त होगा। इसलिए यदि आप रिपोर्ट की प्रतीक्षा करने के बजाय अन्य व्यवसाय पर ध्यान देना चाहते हैं, तो अधिसूचना के लिए अपना ईमेल देखें।
यह भी पढ़ेंः यूट्यूब पर मनपसंद वीडियो देखते-देखते फालतू की ऐड से हो चुके हैं परेशान, बस कर लें ये काम
रिपोर्ट की लिंक ईमेल पर होगी उपलब्ध
आपकी रिपोर्ट तैयार होने पर आपको मिलने वाले ईमेल में रिपोर्ट को तुरंत डाउनलोड करने के लिए एक लिंक और आपकी सभी रिपोर्ट देखने के लिए एक अन्य लिंक होता है। अगर आप ईमेल में डाउनलोड लिंक का उपयोग करते हैं, तो यह आपका ब्राउजर ओपन करता है और रिपोर्ट को आपके डिफॉल्ट डाउनलोड फोल्डर में रखता है।