---विज्ञापन---

गैजेट्स

पेरेंट्स की टेंशन खत्म, HMD ने लॉन्च किया ये एडवांस्ड फीचर फोन, अश्लील कंटेंट अपने आप होगा ब्लॉक

HMD ने नया स्मार्टफो HMD Fuse लॉन्च किया है, जो बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें पेरेंटल कंट्रोल फीचर दिया गया है जो आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक कर देगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 20, 2025 17:28
HMD Fuse​
Credit- News 24 Graphics

HMD Fuse Smartphone launch: HMD ने आज एक बहुत ही एडवांस्ड फीचर के साथ अपना नया फोन लॉन्च किया है। ये नया स्मार्टफोन HMD Fuse कुछ चुनिंदा देशों में पेश किया है। इस फोन को बच्चों की सुरक्षा और सीमाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कंपनी ने इस फोन में हार्म ब्लॉक प्लस (HarmBlock+) पेरेंटल कंट्रोल फीचर दिया है। 

फोन में दिए इस फीचर की मदद से माता-पिता बच्चों की मॉनिटरिंग कर सकत है। जैसे उनके लिए सेफ जोन तय करना, सिर्फ सिलेक्ट किए गए नंबर्स को कॉल/मैसेज की परमिशन देना और अलग-अलग ऐप्स पर एक्सेस कंट्रोल लगाना।

---विज्ञापन---

सबसे खास फीचर

इस फोन सबसे बड़ा हाइलाइट इसका ऑन-डिवाइस AI मॉडल है। ये फीचर फोन से अपने आप अश्लील फोटो और वीडियो को ब्लॉक कर देता है। इतना ही नहीं, अगर कैमरे के व्यूफाइंडर में कोई आपत्तिजनक कंटेंट आता है, तो फोन उसे क्लिक या रिकॉर्ड करने भी नहीं देता।

फिलहाल यह स्मार्टफोन केवल यूके में Vodafone के जरिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि यह फोन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया और भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

HMD Fuse स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.56 इंच HD+ स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: Snapdragon 4 Gen 2
  • रैम और स्टोरेज: 6GB RAM + 128GB स्टोरेज (6GB वर्चुअल RAM सपोर्ट)
  • OS: Android 15 (3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट)

ये भी पढ़ें- आज लॉन्च होगी गूगल Pixel 10 सीरीज, बेसिक वेरिएंट 80,000 से शुरू, AI के एडवांस फीचर भी शामिल

HMD Fuse का कैमरा

  • रियर कैमरा- 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर
  • फ्रंट कैमरा- 50MP सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए

बैटरी और कनेक्टिविटी

  • बैटरी- 5,000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
  • बैकअप- एक बार चार्ज करने पर 56 घंटे तक का इस्तेमाल

First published on: Aug 20, 2025 05:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.