Google Maps Tips and Tricks: किसी भी अनजान जगह पर जाने के लिए आज गूगल मैप का यूज तो आज हम सभी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसके जरिए भी आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भी भेज सकते हैं। इसके लिए अब आपको WhatsApp पर जाने की जरूरत नहीं है। कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करके आप ऐसा कर सकते हैं। गूगल ने कुछ समय पहले ही इस फीचर को पेश किया है जिसे आप गूगल मैप्स के अंदर जाकर फ्री में यूज कर सकते हैं।
इस बात का रखें ध्यान
हालांकि यह ध्यान रखें है कि आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और आपके द्वारा यूज किए जा रहे Google मैप्स ऐप के वर्जन के बेस पर लाइव लोकेशन को शेयर करने के स्टेप्स थोड़े अलग हो सकते हैं। इसके अलावा गूगल का कहना है कि अपना लाइव लक्शन केवल उन लोगों के साथ ही शेयर करें जिन पर आप भरोसा करते हैं। इन बातों का पालन करके, आप Google मैप पर इस फीचर का यूज करते वक्त एक स्मूथ और सिक्योर एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
भले ही आप Android या iPhone पर Google मैप्स का यूज कर रहे हों, लक्शन शेयर फीचर को आप सभी डिवाइस पर कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके यूज कर सकते हैं। अपना लाइव लक्शन शेयर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?
गूगल मैप्स पर लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें?
- सबसे पहले इस बात की जांच करें कि Google मैप्स ऐप आपके मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल है भी या नहीं, क्योंकि आईफोन में ये ऐप कभी भी Pre-Installed नहीं होता।
- अगर ऐप फोन में मौजूद है इसे ओपन करें और अपने Google अकाउंट से साइन इन करें।
- मैप्स पर ब्लू डॉट पर टैप करें, जो आपके करंट लक्शन को सेट कर देगा।
- इसके बाद सर्च बार के बगल में आपको अपनी प्रोफाइल दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
- यहां आपको शेयर लक्शन का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद टाइम सेलेक्ट करें और जिसे भी आप लक्शन भेजना चाहते हैं उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें।
- बस इतना करते ही आप किसी के भी साथ गूगल मैप्स के जरिए भी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
- यहीं से आप लाइव लोकेशन को ऑफ भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : S24 खरीदें या OnePlus 12 के लिए करें इंतजार?