---विज्ञापन---

WhatsApp New Features: आ गए 4 सबसे कमाल फीचर्स, केवल इन्हें ही मिलेगा फायदा

Whatsapp New Channel Features 2024: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने चैनल्स के लिए कई शानदार फीचर्स पेश किए हैं। आइये इन सभी के बारे में जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 18, 2024 16:45
Share :
WhatsApp New Features

Whatsapp New Channel Features 2024: भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स हैं। कंपनी समय के साथ नए नए फीचर्स को रोल आउट करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने प्लेटफार्म पर 4 सबसे कमाल फीचर्स पेश किए हैं। व्हाट्सएप ने अपने वन-वे ब्रॉडकास्टिंग टूल यानी चैनल्स के लिए इन फीचर्स को रोल आउट किया है। मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में इनकी घोषणा की है। आइये इन सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वॉयस अपडेट

नॉर्मल और ग्रुप चैट्स के अलावा आप अब चैनल्स में भी वॉयस मैसेज भेज सकते हैं। वॉयस अपडेट चैनल एडमिन्स को अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ने के लिए वॉयस नोट्स भेजने की सुविधा देता है। व्हाट्सएप ने फीचर को रोल आउट करते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म पर पहले से ही हर दिन 7 बिलियन यूजर्स वॉयस नोट्स का यूज करते हैं और अब यह फीचर चैनल्स में भी मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : S24 खरीदें या OnePlus 12 के लिए करें इंतजार?

शेयर टू स्टेटस

व्हाट्सएप शेयर टू स्टेटस के साथ अब आप चैनल पोस्ट को और भी सुंदर तरीके से शेयर कर सकते है। यूजर्स अपने पसंदीदा चैनलों से अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शानदार अपडेट एक क्लिक पर शेयर कर सकते हैं, जिससे यह अपने फेवरेट स्टार या पोस्ट को अपने नेटवर्क तक फैल सकते हैं।

---विज्ञापन---

पोल

टेलीग्राम की तरह WhatsApp चैनल्स में अब आप पोल भी बना सकते हैं। यह फीचर चैनल एडमिन को सीधे अपने फॉलोअर्स की राय और प्रिऑरिटीज जानने में मदद करेगा। मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा में सबसे पॉपुलर गेम्स के बारे में एक सर्वे बनाकर इसका फर्स्ट लुक शेयर किया। इस फीचर का मजा अब आप चैनल में भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Amazon Sale में 65 इंच 4K Smart TV मिल रहे आधी कीमत पर

मल्टीपल एडमिन

व्हाट्सएप चैनल मल्टीपल एडमिन फीचर ग्रुप मैनेजमेंट को और भी बेहतर बना रहा है। चैनल्स में भी अब आपको 16 एडमिन सेट करने की लिमिट मिलती है। जो प्लेटफ़ॉर्म यूजर्स को चैनलों के अंदर कंटेंट शेयरिंग को आसान बनाता है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि नया फीचर चैनल 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स तक पहुंच गया है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 18, 2024 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें