---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब टीवी से होगी बातें, Google ने लॉन्च किया Gemini for TV, शो सर्च से लेकर पढ़ाई तक मिलेगा सबकुछ

Google ने Gemini for TV लॉन्च किया है. अब Google TV यूजर्स शो रिकमेंडेशन, सीरीज की समरी, बच्चों की पढ़ाई और कुकिंग टिप्स भी बड़े स्क्रीन पर पा सकेंगे. जानें किन टीवी मॉडल्स पर मिलेगा ये फीचर.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 23, 2025 15:54
Google TV
Google ने TV के साथ जोड़ा Gemini.

Gemini for Google TV: टीवी हमेशा से घर का सबसे अहम हिस्सा रहा है जहां पूरा परिवार साथ बैठता है, बातें करता है और एंटेरटेनमेंट का मजा लेता है. अब गूगल ने टीवी अनुभव को और भी स्मार्ट बना दिया है. Google TV में अब कंपनी का लेटेस्ट AI असिस्टेंट Gemini शामिल कर दिया गया है, जो सिर्फ कमांड मानने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आपके साथ बातचीत भी करेगा.

सिर्फ कमांड नहीं, अब बातचीत भी

अब तक Google Assistant की मदद से टीवी ऑन-ऑफ करना, शो ढूंढना या लाइट्स कंट्रोल करना आसान था. लेकिन Gemini for TV एक कदम आगे है. अब आप अपने टीवी से फ्री-फ्लोइंग  बातचीत कर पाएंगे. बस रिमोट का माइक्रोफोन बटन दबाइए या Hey Google कहिए, और आपके सामने खुल जाएगी ऑप्शन्स की नई दुनिया.

---विज्ञापन---

मनपसंद शो ढूंढना होगा आसान

Gemini की सबसे बड़ी खासियत है एंटरटेनमेंट रिकमेंडेशन-

---विज्ञापन---
  • अगर आप और आपके पार्टनर की पसंद अलग है, तो Gemini बीच का रास्ता निकाल देगा. जैसे पूछिए- मुझे ड्रामा पसंद है, लेकिन मेरी पत्नी को कॉमेडी अच्छी लगती है. हमें कौन-सी मूवी देखनी चाहिए?
  • किसी सीरीज का नया सीजन आया है और आप पिछला भूल गए हैं? बस पूछ लीजिए- आखिरी सीजन में Outlander में क्या हुआ था?
  • नाम याद न हो, तो भी दिक्कत नहीं. पूछिए वो नया हॉस्पिटल ड्रामा कौन-सा है जिसके बारे में सब बात कर रहे हैं? Gemini तुरंत जवाब देगा और रिव्यू भी बताएगा.

ये भी पढ़ें- अब WhatsApp पर होगी AI एडिटिंग और इमेज क्रिएशन, एक चैट पर बनेगी Nano Banana जैसी फोटो

पढ़ाई और सीखने का नया तरीका

Gemini सिर्फ शो ढूंढने तक सीमित नहीं है. अब बच्चे की पढ़ाई या नई स्किल सीखने में भी टीवी मदद करेगा.

  • स्कूल प्रोजेक्ट के लिए पूछिए- तीसरी क्लास के बच्चे को समझाओ कि ज्वालामुखी क्यों फटते हैं.
  • शौक पूरा करना चाहते हैं तो पूछें- गिटार बजाना शुरू कैसे करूं?
  • किचन में काम आसान करना है तो कहें- एक घंटे से कम में बनने वाली मिठाई बताओ.

Gemini आपको न सिर्फ जवाब देगा बल्कि YouTube वीडियोज भी दिखाएगा, जिससे सीखना आसान हो जाएगा.

किन TV पर मिलेगा फीचर

अभी यह फीचर TCL QM9K टीवी पर उपलब्ध है. इसके बाद यह साल के अंत तक कई नए डिवाइस पर आएगा- जैसे Google TV स्ट्रीमर, Walmart का 4K स्ट्रीमर, Hisense U7/U8/UX और 2025 में आने वाले TCL QM7K/QM8K/X11K मॉडल.

गूगल का AI पर बड़ा दांव

Google सिर्फ टीवी ही नहीं, बल्कि हर जगह AI ला रहा है. हाल ही में कंपनी ने Chrome ब्राउजर में Gemini दिया, YouTube क्रिएटर्स के लिए Veo 3 AI वीडियो टूल्स लॉन्च किए और अब टीवी को भी AI से लैस कर दिया.

हालांकि इस बदलाव के साथ चुनौतियां भी हैं जैसे पब्लिशर्स का ट्रैफिक घटना, इंटरनेट पर AI जनरेटेड कंटेंट की भरमार और डीपफेक्स का खतरा. लेकिन इसके बावजूद Google की मार्केट वैल्यू रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. कंपनी हाल ही में 3 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू तक पहुंचने वाली चौथी कंपनी बनी है.

ये भी पढ़ें- पसंद नहीं आ रहा iOS 26! ऐसे करें iPhone को iOS 18 पर डाउनग्रेड, देखें Step-by-Step गाइड

First published on: Sep 23, 2025 03:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.