Gadgets To Gift on Diwali Under 1000: त्योहारों के मौसम में अगर आप कम बजट में कोई अच्छा गिफ्ट ढूंढ रहे हैं तो यह सही समय है. Flipkart की Big Bang Diwali Sale (11 से 24 अक्टूबर 2025) में कई ऐसे गैजेट्स जबरदस्त डिस्काउंट में मिल रहे हैं जो देखने में स्टाइलिश हैं और काम के भी. वायरलेस ईयरबड्स से लेकर स्मार्ट बल्ब तक, यहां आपको 1000 रुपये के अंदर कई शानदार विकल्प मिल सकते हैं. नीचे दिए गए सुझाव आपके गिफ्ट चुनने में मदद करेंगे.
म्यूजिक लवर्स के लिए बेस्ट ऑडियो गैजेट्स
दीवाली गिफ्ट में अगर कुछ यूनिवर्सल और ट्रेंडी देना हो तो वायरलेस ऑडियो गैजेट्स बढ़िया विकल्प हैं. boAt, Noise और Boult Audio जैसे ब्रांड्स के ईयरबड्स 1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं. इनमें लंबी बैटरी लाइफ, क्विक चार्जिंग और टच कंट्रोल जैसी सुविधाएं होती हैं. इसके अलावा Zebronics और pTron के पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स भी इस बजट में शानदार साउंड और बेस के साथ आ रहे हैं. म्यूजिक सुनने वाले किसी भी व्यक्ति को ये गिफ्ट बहुत पसंद आएगा.
घर को बनाएं स्मार्ट और स्टाइलिश
त्योहारों में घर को रोशन करना तो बनता है, और इसमें स्मार्ट LED बल्ब बड़ा रोल निभा सकते हैं. Philips Wiz और Wipro के स्मार्ट बल्ब इस समय कम दाम में उपलब्ध हैं. ये वाई-फाई से कनेक्ट होते हैं और Alexa या Google Assistant से कंट्रोल किए जा सकते हैं. इनसे आप रंग और ब्राइटनेस अपनी पसंद से सेट कर सकते हैं. इसके अलावा Ambrane और Portronics के पावर बैंक 10,000mAh या 20,000mAh की कैपेसिटी के साथ गिफ्ट करने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.
फिटनेस और स्मार्ट वॉच का बजट फ्रेंडली ऑप्शन
अगर आप कुछ हेल्थ से जुड़ा गिफ्ट देना चाहते हैं तो बेसिक फिटनेस ट्रैकर भी एक अच्छा चुनाव है. boAt और Fire-Boltt जैसे ब्रांड्स के कुछ फिटनेस बैंड इस समय 1000 रुपये से कम में उपलब्ध हैं. इनमें स्टेप काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और कॉल/मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स होते हैं. ये गिफ्ट खासतौर पर युवाओं और फिटनेस पसंद करने वालों को भा सकता है.
यूजफुल गैजेट्स और छोटे घरेलू सामान
अगर आप कुछ प्रैक्टिकल गिफ्ट देना चाहते हैं तो USB LED लाइट्स, मिनी फैन और मल्टी-फंक्शनल चार्जिंग केबल्स भी अच्छे विकल्प हैं. ये छोटे-छोटे गैजेट न सिर्फ किफायती हैं बल्कि रोजमर्रा में बहुत काम आते हैं. साथ ही, कुछ बेसिक किचन अप्लायंसेज जैसे सैंडविच मेकर या छोटा मिक्सर ग्राइंडर भी सेल में इस बजट में मिल सकते हैं.
Flipkart पर शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप Flipkart पर गिफ्ट खरीद रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना फायदेमंद रहेगा.
- फ्लैश सेल और डेली डील्स पर नजर रखें, जहां भारी डिस्काउंट मिलता है.
- SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 10–15% तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है.
- Flipkart Assured टैग वाले प्रोडक्ट्स लें ताकि गुणवत्ता की गारंटी बनी रहे.
- प्राइस फिल्टर और कस्टमर रेटिंग से सर्च करने पर अच्छे प्रोडक्ट्स जल्दी मिल जाएंगे.
दीवाली का त्योहारी सीजन गिफ्ट देने और लेने का सही वक्त होता है. Flipkart की Big Bang Diwali Sale में 1000 रुपये से कम में इतने सारे स्मार्ट और काम के गैजेट्स मिल रहे हैं कि आप किसी को भी खुशी से सरप्राइज दे सकते हैं. चाहे म्यूजिक गैजेट हो, स्मार्ट बल्ब या फिर फिटनेस बैंडकम दाम में बड़ा असर डालने वाले गिफ्ट अब आसानी से मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लैपटॉप पर बंपर सेल! 20000 तक का डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले खरीदें Dell, HP, Lenovo के ये बेस्ट ऑप्शन