---विज्ञापन---

गैजेट्स

बिना खरीद ले सकते हैं YouTube Premium का मजा, ऐसे मिलेंगे ऐड-फ्री वीडियो और बैकग्राउंड प्ले

अब YouTube Premium के लिए हर महीने पैसे देने की जरूरत नहीं है. JioSphere ब्राउजर की मदद से आप बिना Jio सिम और बिना किसी रिचार्ज के ऐड-फ्री यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं और बैकग्राउंड प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Author Edited By : Mikita Acharya
Updated: Jan 6, 2026 16:49
youtube premium
बिना पैसे खर्च किए YouTube Premium का मजा.

YouTube Premium: अगर आप यूट्यूब पर बार-बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं और बिना पैसे खर्च किए YouTube Premium जैसे फीचर्स चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके काम की है. खास बात यह है कि इसके लिए न तो किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत है और न ही Jio का सिम होना जरूरी है. रिलायंस जियो के एक खास ब्राउजर की मदद से आप बिना ऐड यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक भी चला सकते हैं. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि यह तरीका कैसे काम करता है.

क्या है JioSphere ब्राउजर

JioSphere दरअसल रिलायंस जियो की तरफ से पेश किया गया एक वेब ब्राउजर है. यह बिल्कुल Chrome या अन्य ब्राउजर की तरह काम करता है, लेकिन इसे खासतौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कुछ ऐसे इनबिल्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से YouTube Premium जैसे फायदे मुफ्त में लिए जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

YouTube Premium के फीचर्स फ्री में कैसे मिलते हैं

JioSphere में मौजूद AdBlock Plus फीचर इसकी असली ताकत है. यह फीचर यूट्यूब समेत लगभग सभी वेबसाइट्स पर आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर देता है. इसका मतलब है कि आप बिना किसी ऐड के यूट्यूब वीडियो और यूट्यूब म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. यही सुविधा आमतौर पर YouTube Premium के पेड प्लान में मिलती है.

---विज्ञापन---

बैकग्राउंड प्ले का भी मिलेगा फायदा

सिर्फ विज्ञापन हटना ही नहीं, JioSphere पर आप बैकग्राउंड प्ले फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी अगर आप कोई वीडियो या गाना चला रहे हैं और होम स्क्रीन पर चले जाते हैं या दूसरी ऐप खोलते हैं, तब भी ऑडियो चलता रहेगा. यह भी YouTube Premium का एक बड़ा फीचर माना जाता है.

YouTube Premium फीचर्स इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने फोन के Play Store से JioSphere वेब ब्राउजर डाउनलोड करें. इसके लिए न तो Jio सिम जरूरी है और न ही किसी खास रिचार्ज की जरूरत पड़ेगी.
  • ब्राउजर खोलने के बाद होम पेज पर ऊपर की तरफ दिख रहे हरे रंग के ‘AD’ बटन पर टैप करें.
    अब यहां AdBlock Plus को ऑन कर दें.
  • इसके बाद यूट्यूब या यूट्यूब म्यूजिक खोलें और बिना विज्ञापन वीडियो या गाने का मजा लें.
    अगर बैकग्राउंड प्ले करना चाहते हैं, तो वीडियो चलाते हुए सीधे होम स्क्रीन पर चले जाएं.

क्या Jio यूजर होना जरूरी है?

इस पूरे प्रोसेस में सबसे अच्छी बात यह है कि JioSphere इस्तेमाल करने के लिए Jio का सिम होना जरूरी नहीं है. ऐप इंस्टॉल करते समय यह आपके नंबर का वेरिफिकेशन नहीं मांगता. आप किसी भी नेटवर्क के सिम या सिर्फ वाई-फाई के जरिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

JioSphere पूरी तरह एक वेब ब्राउजर है, इसलिए YouTube ऐप की जगह आपको यूट्यूब वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, चाहे वह मोबाइल डेटा हो या वाई-फाई.

अगर आप बिना एक भी रुपया खर्च किए YouTube Premium जैसे फीचर्स चाहते हैं, तो JioSphere एक आसान और काम का विकल्प बन सकता है.

ये भी पढ़ें- iPhone 18 Pro Max को लेकर बड़ा खुलासा! क्या मिलेगा DSLR जैसा फील, क्या होंगे बदलाव, जानें सबकुछ

First published on: Jan 06, 2026 04:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.