Flipkart Delivered iPhone 14 instead of iPhone 13: प्रसिद्ध ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन (Flipkart Festive Season Sale) जारी है। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीदा जा सकता है। हाल ही में प्लेटफॉर्म पर चल रही फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) खत्म हुई है जिसमें काफी कम कीमत में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स बेचे गए।
हालांकि, इस दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां ग्राहकों के हाथ ऑर्डर (Flipkart Delivered Wrong Order) किया गया सामान नहीं बल्कि कुछ और ही पहुंच रहा था। ऐसे में सबसे ज्यादा मामले आईफोन से संबंधित मिले। ऐसा ही कुछ एक और नया किस्सा सामने आया है जिसमें एक शख्स ने आईफोन 13 (iPhone 13) ऑर्डर किया लेकिन उसके पास आईफोन 14 (iPhone 14) डिलीवर हुआ।
अभी पढ़ें – Xiaomi Smart Band 7 Pro में कई तगड़े फीचर्स मौजूद, जानें कीमत समेत सबकुछ
आईफोन 13 की जगह मिला आईफोन 14
जी हां, फ्लिपकार्ट से एक शख्स ने आईफोन 13 की बुकिंग की थी, जब उसके पास ऑर्डर की डिलीवरी हुई तो उसके पास आईफोन 14 का ऑर्डर आया। इसके बारे में एक शख्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
ट्वीट कर दी गलत डिलीवरी की जानकारी
फ्लिपकार्ट की ओर से आए गलत डिलीवरी की जानकारी Ashwin Hegde ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। अश्वीन ने बताया कि उसके एक फॉलोअर ने 50 हजार रुपये में आइफोन 13 को ऑर्डर किया था, लेकिन बदले में उसे आईफोन 14 मिल गया।
इस ट्वीट में अश्वीन ने दो तस्वीर साझा की, जिसमें एक में ऑर्डर किए गए आईफोन 13 की डिटेल्स लिखी हैं, तो दूसरे में आइफोन 14 का बॉक्स दिख रहा है। तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि “मेरे एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट से आईफोन 13 का ऑर्डर दिया लेकिन उसे 13 की जगह आईफोन 14 मिला।”
अभी पढ़ें – 5G Smartphone Buying Tips: खरीदना है 5जी स्मार्टफोन? ध्यान रखें ये बातें
One of my follower ordered iPhone 13 from Flipkart but he recieved iPhone 14 instead of 13 😂 pic.twitter.com/FDxi0H0szJ
— Ashwin Hegde (@DigitalSphereT) October 4, 2022
काफी वायरल हो रही है ये ट्वीट
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 13 के बदले आईफोन 14 मिलने वाली इस ट्वीट को ट्विटर पर काफी वायरल किया जा रहा है। इस पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। सिर्फ दो दिनों में इस ट्वीट को 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं। इतना ही नहीं इस पर लोग मीम्स बनाते भी नजर आ रहे हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें