---विज्ञापन---

Xiaomi Smart Band 7 Pro में कई तगड़े फीचर्स मौजूद, जानें कीमत समेत सबकुछ

Xiaomi Smart Band 7 Pro: मार्केट में शाओमी की एक अलग ही पहचान है। अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए ये लोगों के बीच चर्चाओं में रहती है। आए-दिन नए-नए प्रोडक्ट्स को कंपनी बाजार में उतारती रहती है। इस बार इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के तहत कंपनी ने नया स्मार्टबैंड लॉन्च किया है, जो 7 सीरीज […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 7, 2022 13:54
Share :
Xiaomi Smart Band 7 Pro, Smart Band 7 Pro

Xiaomi Smart Band 7 Pro: मार्केट में शाओमी की एक अलग ही पहचान है। अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए ये लोगों के बीच चर्चाओं में रहती है। आए-दिन नए-नए प्रोडक्ट्स को कंपनी बाजार में उतारती रहती है। इस बार इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के तहत कंपनी ने नया स्मार्टबैंड लॉन्च किया है, जो 7 सीरीज का हिस्सा है।

शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो लॉन्च

शाओमी की नई फिटनेस बैंड ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दी गई है। शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो को जुलाई में कंपनी ने घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। ये एक ऐसा बैंड है जो इन-बिल्ट एलेक्सा और जीपीएस के साथ आता है। इसकी बैटरी भी तगड़ी है जो सिंगल चार्जिंग पर 12 दिनों तक काम करती है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Amazon Smartphones Best Deals: 30 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं ये 8 स्मार्टफोन, जानिए ऑफर्स

Xiaomi Smart Band 7 Pro की स्पेसिफिकेशन

  • शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो में 1.64 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है।
  • इसकी स्क्रीन 280×456 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है।
  • इसमें 326ppi पिक्सल डेंसिटी और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है।
  • इस बैंड में बिल्ट-इन GPS और एलेक्सा का सपोर्ट है।
  • ये बैंड मैटल फ्रेम डिजाइन के साथ है।
  • इस बैंड में Galileo, GLONASS, QZSS और Beidou सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi Smart Band 7 Pro की कीमत

कीमत की बात करें तो शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो को 99 यूरो (लगभग 8,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बैंड को लिस्ट किया गया है। इसके दो कलर ग्रेफाइट ग्रे और लाइट गोल्ड ऑप्शन हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Samsung का सबसे पतला स्मार्ट टीवी लॉन्च, 98 इंच से मिलेगा सिनेमा घर का अनुभव!

Xiaomi Smart Band 7 Pro की बैटरी

इसमें 235mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्जिंग पर 12 दिनों तक काम कर सकती है। इस बैंड में 10 प्री-लोडिंग रनिंग कोर्स का भी सपोर्ट है।

Xiaomi Smart Band 7 Pro के फीचर्स 

बात करें शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो के फीचर्स की तो इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसके अलावा ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग समेत कई हेल्थ फीचर्स हैं। पानी से बचाव के लिए बैंड में 5ATM की रेटिंग मिलती है। ये बैंड आईओएस और एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 06, 2022 09:47 AM
संबंधित खबरें