---विज्ञापन---

गैजेट्स

Flipkart Big Billion Days Sale: फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील, 10 हजार से कम में Smart TV खरीदने का आखिरी मौका

अगर आप नया Smart TV लेना चाहते हैं, तो Flipkart की Big Billion Days Sale आज खत्म होने वाली है. यह मौका 10 हजार रुपये से कम कीमत में ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी खरीदने का बेहद सही समय है. यहां देखें डील्स

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 2, 2025 10:32
सेल खत्म होने से पहले स्मार्ट शॉपिंग का मौका.
सेल खत्म होने से पहले स्मार्ट शॉपिंग का मौका. (News 24 GFX)

Last day Of Flipkart Sale: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही Big Billion Days Sale आज खत्म होने वाली है. अगर आप नया Smart TV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आखिरी मौका है. इस सेल में 10,000 रुपये से कम कीमत में आप Realme, Motorola, Philips, Infinix जैसे ब्रैंड्स के फ्रेमलेस और स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं.

Realme TechLife Smart Google TV

Realme TechLife Smart Google TV 2025 Edition में Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम और 26W पावरफुल डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं. 32 इंच की स्क्रीन और 60Hz डिस्प्ले के साथ यह टीवी 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

---विज्ञापन---

Thomson Alpha QLED Smart TV

Thomson Alpha QLED Smart TV 2025 Edition क्वॉड कोर प्रोसेसर और 36W स्पीकर्स के साथ आता है. फ्रेमलेस डिजाइन और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम इसे खास बनाते हैं. सेल में इसे 7,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Motorola QLED HD Ready Smart Google TV

Motorola QLED HD Ready Smart Google TV 2025 Edition में 40W डुअल स्पीकर्स और Google TV 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है. 32 इंच स्क्रीन के साथ यह टीवी अब डिस्काउंट के बाद 9,399 रुपये में उपलब्ध है.

---विज्ञापन---

Philips Frameless Smart Google TV

Philips Frameless Smart Google TV 2025 Edition की लिस्टेड कीमत 10,499 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर्स के बाद यह 10 हजार से कम में मिल सकता है. इसमें 24W स्पीकर्स, Dolby Audio सपोर्ट, 8GB रैम और Google Assistant सपोर्ट मौजूद है.

Infinix Smart Linux TV

Infinix Smart Linux TV अब 7,699 रुपये में मिल रहा है. इसमें बेजल-लेस डिजाइन और 16W स्पीकर्स के साथ OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. Linux ऑपरेटिंग सिस्टम इसे खास बनाता है.

iFFALCON by TCL S55 Smart Google TV

iFFALCON by TCL S55 Smart Google TV 2025 Edition में 16W Dolby Audio, मल्टी-व्यूइंग मोड और Google Assistant सपोर्ट है. मेटैलिक बेजल-लेस डिजाइन के साथ यह टीवी सेल में 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले घर लाएं ये स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर, अमेजन पर शानदार डील्स

First published on: Oct 02, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.