Flipkart Big Billion Sale: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल ने इस साल भी भारी डिस्काउंट की पेशकश की, खासकर iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल्स पर. यह ऑफर इतना अट्रैक्टिव था कि हजारों लोग इन फोन को कम कीमत पर खरीदने के लिए बुकिंग करने लगे. हालांकि, सेल के दौरान कुछ कस्टमर्स के ऑर्डर अचानक कैसिंल कर दिए गए, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला.
Plus मेंबर्स भी रह गए खाली हाथ
22 सितंबर की रात 12 बजे से ही Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत हुई थी. उम्मीद थी कि इन प्रीमियम मेंबर्स को फोन खरीदने का बेहतर मौका मिलेगा, लेकिन बड़ी संख्या में खरीदारों ने शिकायत की कि वे ऑर्डर करने में असफल रहे. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने बार-बार कोशिश की, फिर भी iPhone 16 और iPhone 16 Pro उनके हाथ नहीं लगे.
As expected, Flipkart cheated this year again! pic.twitter.com/fjfAHXKX2V
— Abhishek Bhatnagar (@abhishek) September 21, 2025
अलग-अलग कीमतों से कन्फ्यूजन
कुछ कस्टमर्स ने यह भी दावा किया कि फ्लिपकार्ट पर उन्हें एक ही समय पर अलग-अलग फोन्स पर iPhone 16 के अलग-अलग दाम दिखाई दे रहे थे. इससे कस्टमर्स में कन्फ्यूजन और गुस्सा दोनों बढ़ा. वहीं, कुछ खरीदारों ने कहा कि उनका ऑर्डर पास के डिलीवरी स्टेशन तक पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद भी अचानक कैंसिल कर दिया गया.
🚨 Scam Alert 🚨@Flipkart @flipkartsupport Big Billion Day is a total scam! They show huge discounts on iPhones, let us place the order, then cancel it without reason. My iPhone 14 order was cancelled the same day! 😡 #FlipkartScam #BigBillionDay pic.twitter.com/DZc4rC4yPX
— Sanjay (@amsanjayx) September 22, 2025
लोगों की नाराजगी और रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर X पर कई खरीदारों ने Flipkart की इस सेल को SCAM कहा. एक यूजर ने लिखा कि मैंने 3 ऑर्डर किए, सभी 4 घंटे में कैंसिल कर दिए गए. यह धोखाधड़ी जैसा लग रहा है. कई अन्य यूजर्स ने Flipkart सपोर्ट को टैग कर शिकायत दर्ज कराई कि बिना किसी वजह के ऑर्डर कैंसिल कर दिए गए.
Big billion day is a full scam. Ordered iPhone 16 3 times and 3 times it got cancelled by the seller, blocking the credit limit of all my cards. Funny thing is I bought black membership to avoid this.@flipkartsupport @ShokeenSanchit @mrtechpedia
— Rishabh Ranjan Singh (@rish_ranjan) September 22, 2025
#bigbilliondays2025 pic.twitter.com/fRvIYVGjFA
Big Billion Days? More like Big Billion Scam! 😡
— ayushmitra (@ayush9196) September 22, 2025
My brother ordered an iPhone, paid, order confirmed… then CANCELLED by @Flipkart automatically.
Prices same before & after the “sale.” Billion Day = Big Fraud! 🤬 #BigBillionDay @Flipkart pic.twitter.com/9CGLnmUIMc
Flipkart has allegedly cancelled multiple iPhone 16 and iPhone 16 Pro orders that were placed last night during the Big Billion Days sale.
— TrakinTech (@TrakinTech) September 22, 2025
Did your order also get cancelled? Share your experience below. pic.twitter.com/qvcvubrZdP
कुछ ऑर्डर डिलीवरी पर, लेकिन कई कैंसिल
कुछ Flipkart और Plus मेंबर्स ने बताया कि उनका ऑर्डर शिप हो चुका है और डिलीवरी का इंतजार है. लेकिन बाकी ग्राहकों के लिए ऑर्डर अचानक कैंसिल हो गए. इस वजह से खरीदारों में निराशा है और वे Flipkart की ईमानदारी और सेल ऑफर्स पर सवाल उठा रहे हैं.
Flipkart के रिस्पॉन्स का इंतजार
अभी तक Flipkart ने इस मामले पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. ग्राहकों को उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस विवाद का समाधान और भरोसा बनाने के लिए कदम उठाएगी. खरीदारों को सलाह दी जा रही है कि सेल के दौरान ऑर्डर करने से पहले सभी शर्तों और स्टॉक की जानकारी अच्छे से देखें.
ये भी पढ़ें- लैपटॉप पर 45% तक डिस्काउंट, प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए ये बेस्ट डील्स