---विज्ञापन---

गैजेट्स

‘Flipkart Big Billion Sale is Scam’…iPhone 16 के ऑर्डर हो रहे कैंसिल, सोशल मीडिया पर निकला लोगों का गुस्सा

Flipkart Big Billion Day Sale में iPhone 16 और iPhone 16 Pro को भारी डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया था. लेकिन कई लोगों के ऑर्डर कैंसिल हो गए और लोग इसे स्कैम कह रहे हैं. जानतें है लोगों का रिएक्शन.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 23, 2025 14:59
iPhone 16 और iPhone 16 Pro ऑर्डर कैंसिल होने से लोगों में गुस्सा। (News 24 GFX)

Flipkart Big Billion Sale: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल ने इस साल भी भारी डिस्काउंट की पेशकश की, खासकर iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल्स पर. यह ऑफर इतना अट्रैक्टिव था कि हजारों लोग इन फोन को कम कीमत पर खरीदने के लिए बुकिंग करने लगे. हालांकि, सेल के दौरान कुछ कस्टमर्स के ऑर्डर अचानक कैसिंल कर दिए गए, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला.

Plus मेंबर्स भी रह गए खाली हाथ

22 सितंबर की रात 12 बजे से ही Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत हुई थी. उम्मीद थी कि इन प्रीमियम मेंबर्स को फोन खरीदने का बेहतर मौका मिलेगा, लेकिन बड़ी संख्या में खरीदारों ने शिकायत की कि वे ऑर्डर करने में असफल रहे. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने बार-बार कोशिश की, फिर भी iPhone 16 और iPhone 16 Pro उनके हाथ नहीं लगे.

---विज्ञापन---

अलग-अलग कीमतों से कन्फ्यूजन

कुछ कस्टमर्स ने यह भी दावा किया कि फ्लिपकार्ट पर उन्हें एक ही समय पर अलग-अलग फोन्स पर iPhone 16 के अलग-अलग दाम दिखाई दे रहे थे. इससे कस्टमर्स में कन्फ्यूजन और गुस्सा दोनों बढ़ा. वहीं, कुछ खरीदारों ने कहा कि उनका ऑर्डर पास के डिलीवरी स्टेशन तक पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद भी अचानक कैंसिल कर दिया गया.

---विज्ञापन---

लोगों की नाराजगी और रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर X पर कई खरीदारों ने Flipkart की इस सेल को SCAM कहा. एक यूजर ने लिखा कि मैंने 3 ऑर्डर किए, सभी 4 घंटे में कैंसिल कर दिए गए. यह धोखाधड़ी जैसा लग रहा है. कई अन्य यूजर्स ने Flipkart सपोर्ट को टैग कर शिकायत दर्ज कराई कि बिना किसी वजह के ऑर्डर कैंसिल कर दिए गए.

कुछ ऑर्डर डिलीवरी पर, लेकिन कई कैंसिल

कुछ Flipkart और Plus मेंबर्स ने बताया कि उनका ऑर्डर शिप हो चुका है और डिलीवरी का इंतजार है. लेकिन बाकी ग्राहकों के लिए ऑर्डर अचानक कैंसिल हो गए. इस वजह से खरीदारों में निराशा है और वे Flipkart की ईमानदारी और सेल ऑफर्स पर सवाल उठा रहे हैं.

Flipkart के रिस्पॉन्स का इंतजार

अभी तक Flipkart ने इस मामले पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. ग्राहकों को उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस विवाद का समाधान और भरोसा बनाने के लिए कदम उठाएगी. खरीदारों को सलाह दी जा रही है कि सेल के दौरान ऑर्डर करने से पहले सभी शर्तों और स्टॉक की जानकारी अच्छे से देखें.

ये भी पढ़ें- लैपटॉप पर 45% तक डिस्काउंट, प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए ये बेस्ट डील्स

First published on: Sep 23, 2025 02:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.