---विज्ञापन---

गैजेट्स

Flipkart सेल में फिर धड़ाम गिरी iPhone 15 की कीमत, मिल रहा है सीधे 20 हजार का डिस्काउंट!

Flipkart Sale Discount offer on iPhone 15: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सेल चल रही है जिसमें iPhone 15 की कीमत फिर से कम हो गई है। नया आईफोन खरीदने का ये सही टाइम हो सकता है। चलिए इस डील के बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Dec 4, 2024 14:58
Flipkart Sale Discount offer on iPhone 15

Flipkart Sale Discount offer on iPhone 15: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बिग बचत डेज सेल चल रही है जिसमें iPhone 15 की कीमत में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन डील हो सकती है। सेल के अंदर iPhone 15 पर सीधे 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के साथ तो यह फोन अब पहले से और भी ज्यादा किफायती हो गया है। चलिए इस बेस्ट डील पर एक नजर डालते हैं…

iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर

फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में iPhone 15 का प्राइस अभी 58,999 रुपये हो गया है यानी लॉन्च प्राइस से देखें तो फोन पर सीधे 20 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। फोन को कंपनी ने 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अभी ये फोन काफी सस्ते में मिल रहा है। Flipkart UPI से पेमेंट करने पर कंपनी 1 हजार रुपये की छूट दे रही है। Flipkart Axis Bank Credit card के जरिये आप फोन पर 5% तक की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं. इसके अलावा फोन को आप 3,653 रुपये मंथ की आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

iPhone 15

जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर

iPhone 15 और अगर आप और भी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाती है। iPhone 13 के एक्सचेंज पर आप सीधे 24 हजार रुपये की छूट ले सकते हैं। जो इस स्मार्टफोन डील को और भी खास बना देता है। इसके अलावा आप कोई Android फोन भी एक्सचेंज करके अच्छी वैल्यू ले सकते हैं लेकिन ये वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है।

---विज्ञापन---

क्या iPhone 15 खरीदना सही?

iPhone 15 को iPhone 14 मॉडल की तुलना में बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया था, जिसने काफी खरीदारों को आकर्षित किया। iPhone 15 के साथ, Apple ने नए कलर ऑप्शन के साथ एक नया ग्लास-बैक डिजाइन लॉन्च किया। स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले के टॉप पर डायनामिक आइलैंड ऑफर करता है। iPhone 15 A16 बायोनिक चिप से लैस है, जो फ्लैगशिप परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। यह लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर करता है। हालांकि इस फोन में एप्पल के AI फीचर्स नहीं मिलते लेकिन प्राइस के हिसाब से देखें तो आप अभी इसे खरीद सकते हैं।

First published on: Dec 04, 2024 02:58 PM

संबंधित खबरें