---विज्ञापन---

Flipkart Big Bachat Days Sale: तगड़े 5G फोन, वो भी 10 हजार से कम में; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

Flipkart Big Bachat Days Sale: फ्लिपकार्ट की सेल में नए 5G फोन खरीदने का शानदार मौका है। कंपनी 10 हजार रुपये के बजट में 5G फोन्स पर बेस्ट डील्स दे रही है। चलिए इस पर एक नजर डालें...

Edited By : Sameer Saini | Dec 2, 2024 19:00
Share :
Flipkart Big Bachat Days Sale

Flipkart Big Bachat Days Sale: फ्लिपकार्ट फिर एक बार अपनी Big Bachat Days सेल के साथ वापस आ गया है, जिसमें स्मार्टफोन से लेकर कई गैजेट्स और होम अप्लायंसेज पर बंपर छूट मिल रही है। नया फोन खरीदने का ये बेस्ट टाइम हो सकता है। वहीं, अगर आपका बजट 10 हजार रुपये या उससे भी कम है और आप एक अच्छे और दमदार 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो चिंता न करें। आज हम आपको सेल में मिल रहे 3 बेस्ट 5G फोन्स के बारे में बताएंगे। इसमें हमने सैमसंग से लेकर लावा का जबरदस्त फोन ऐड किया है। चलिए इनके बारे में जानें…

Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G (Sage Green, 128 GB)

---विज्ञापन---

लिस्ट के पहले फोन की बात करें तो इसमें हमने Infinix Hot 50 5G को ऐड किया है जिसकी कीमत सेल में 9,999 रुपये हो गई है, जबकि इस फोन का लॉन्च प्राइस 12,999 रुपये है। इस हिसाब से फोन पर 23% तक की छूट मिल रही है। यही नहीं AXIS Bank Credit और Debit Card के जरिये फोन पर एक्स्ट्रा 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है। फोन में 4 GB RAM, 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले और 48MP + Depth Sensor के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में 5000 mAh की बैटरी और Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है।

LAVA Blaze 2 5G

LAVA Blaze 2 5G with Dual Sim|50MP Rear Camera|5000 mAh Battery|Expandable Upto 1 TB (Glass Lavender, 64 GB)

---विज्ञापन---

लावा का ये फोन भी सेल में सिर्फ 9,698 रुपये में मिल रहा है। इसे कंपनी ने 11,499 रुपये में लॉन्च किया था जिस हिसाब से फोन पर 15% तक की छूट मिल रही है। सेल के दौरान HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप 1500 रुपये तक बचा सकते हैं जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाती है। डिवाइस में 4 GB RAM, 6.56 इंच का Full HD+ डिस्प्ले और 50 MP रियर कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

SAMSUNG Galaxy A14 5G

SAMSUNG Galaxy A14 5G (Dark Red, 128 GB)

लिस्ट का आखिरी फोन SAMSUNG Galaxy A14 5G है जो सेल में सिर्फ 10,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 20,999 रुपये है। फोन पर 10 हजार की छूट मिल रही है। हालांकि इस फोन को अगर आप 10 हजार रुपये से कम में खरीदना चाहते हैं तो आपको एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करना होगा। जिसके बाद आप फोन पर 3 हजार रुपये या उससे ज्यादा भी बचा सकते हैं। इस फोन में 6 GB RAM, 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले और 50MP + 2MP + 2MP रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 02, 2024 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें