---विज्ञापन---

गैजेट्स

Flipkart Sale में Split AC बेहद सस्ते, Voltas Samsung LG में 47% तक भारी डिस्काउंट

अगर आप भी कम कॉस्ट में Split AC खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन मौका है। इसके कई सारे ब्रांडेड जैसे वोल्टास, एलजी, ब्लू स्टार और गोदरेज की कीमतों में भारी डिस्काउंट दिया गया है। जानें इन 5 एसी को कैसे खरीद सकते हैं?

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 21, 2025 08:17
Flipkart (1)
Flipkart (1)

तपती गर्मी से आप लोग भी परेशान हो रहे होंगे, तो फ्लिपकार्ट आपके लिए यह शानदार मौका लेकर आया है। हम लोग कई बार एसी खरीदने की सोंचते हैं, तो बजट न होने की वजह से एसी नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए फ्लिपकार्ट सेल में एसी खरीदने का अच्छा मौका है। जैसे-जैसे गर्मी आती है वैसे-वैसे हम लोग परेशान होने लगते हैं। कई बार पंखे और कूलर तक काम नहीं करते हैं। मई-जून के महीने में तो भीषण गर्मी होती है। अगर आप इस गर्मी में एक नया एसी खरीदना की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छी न्यूज है। फ्लिपकार्ट सेल स्टार्ट हो चुकी है। इसलिए एसी खरीदने का यह शानदार मौका सिर्फ 7 दिनों तक ही है।

बता दें कि इस समय आप करीब 2 टन कैपेसिटी वाले स्प्लिट एसी को अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर को वोल्टास (Voltas), ब्लू स्टार (Blue Star), सैमसंग (Samsung), गोदरेज (Godrej), हिताची (Hitachi), जैसे ब्रांडेड एसी पर हैवी डिस्काउंट दे रहा है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट कस्टमरों को 2 Ton Split AC पर 47% तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं इन 5 Split AC के बारे में…

---विज्ञापन---

1. LG 2025 Model AI Convertible 2 Ton Split AC

बता दें कि LG मॉडल AI Convertible 6-in-1 Split 2 Ton AC की कॉस्ट को लेकर बात करें तो फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 95990 रुपये में अवेलेबल है। इस मॉडल पर कस्टमर को 42% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस तरह से आप इसे सिर्फ 55490 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसी में आपको 5600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। Flipkart सेल के जरिए से एसी खरीदने पर Axis Bank Credit Card पर आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा।

---विज्ञापन---

2. CARRIER 2025 Model 2 Ton Split AC

CARRIER 2025 Model स्प्लिट एसी की कास्ट फ्लिपकार्ट पर 81390 रुपये में अवेलेबल है। अगर आप इसे खरीदने की प्लनिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है। इस एसी पर आपको फ्लिपकार्ट सिर्फ 39% का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। इस ऑफर के साथ आप इस एयर कंडीशनर को मात्र 48990 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास SBI Bank का कार्ड है तो इस पर 1250 रुपये तक की सेविंग भी कर सकते हैं। इस स्प्लिट एसी पर भी आपको 5600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है।

3. Voltas 2 Ton 3 Star Split Inverter AC

बता दें कि स्प्लिट एसी के सेगमेंट में वोल्टास एक पॉपुलर ब्रैंड है। अगर इसकी कॉस्ट की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर 79990 रुपये में अवेलेबल है। कंपनी ने इसकी कॉस्ट में 43% का भारी डिस्काउंट कर दिया है। आप अपने बजट के अनुसार इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। इस 2 टन स्प्लिट एसी को इस समय सिर्फ 45000 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसी को खरीदना चाहते हैं, तो 5600 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं।

4. Godrej 5-In-1-Convertible 2 ton Split AC

इस मॉडल की बात करें तो यह बहुत अच्छी कूलिंग देता है। इस समय फ्लिपकार्ट पर 61000 रुपये में अवेलेबल है। इस स्ल्पिट एसी पर भी फ्लिपकार्ट कस्टमर को 29% का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद अब आप इसे सिर्फ 42990 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट Axis Bank Credit Card पर कस्टमर को 5% का डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। साथ ही कस्टमर को 6700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।

5. MOTOROLA 2025 2 Ton 3 Star Split AC

अगर आप गर्मा से बचना चाहते हैं तो मोटोराला स्ल्पिट एसी बेहतरीन कूलिंग प्रदान करता है। यह 2 टन का एसी है। यह एयर कंडीशनर एसी फ्लिपकार्ट पर 73999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 47% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 38990 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स के साथ आप सेविंग भी कर सकते हैं और एसी का भी आनंद ले सकते हैं।

First published on: Apr 21, 2025 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें