Dhanteras Offers On Smart TV: धनतेरस और दिवाली के मौके पर अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सही समय है. इस त्योहारी सीजन में Amazon पर दिवाली सेल के दौरान 43 इंच के 4K UHD Smart TV पर शानदार छूट दी जा रही है. कई बड़े ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी आधी कीमत से भी कम में खरीदे जा सकते हैं. साथ ही, बैंक ऑफर और कैशबैक के जरिए कीमत और भी कम हो जाएगी.
बड़े ब्रांड्स दे रहे हैं भारी डिस्काउंट
दिवाली सेल में Toshiba, TCL, Samsung, Xiaomi और Philips जैसे नामी ब्रांड्स के 43 इंच अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी पर बड़ा प्राइस कट किया गया है. कई टीवी पर 40 से 50 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही, कई बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त ऑफर भी मिल रहा है, जिससे ग्राहक और भी कम कीमत में टीवी घर ला सकते हैं.
Toshiba TV पर सबसे बड़ा ऑफर
Toshiba का 43 इंच 4K UHD Smart TV इस सेल में सिर्फ 19,999 रुपये में मिल रहा है. कंपनी ने इसकी कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है. अगर आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह कुल कीमत घटकर करीब 16,999 रुपये रह जाएगी. यह Google TV प्लेटफॉर्म पर चलता है और इसमें Dolby Digital, HDR10 और HLG जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
Xiaomi TV पर शानदार डिस्काउंट
Xiaomi के TV FX Pro मॉडल पर भी बड़ा ऑफर चल रहा है. कंपनी ने इसकी कीमत में 47 फीसदी की कमी की है. कूपन और बैंक ऑफर जोड़ने पर आप इसे 23,999 रुपये के बजाय लगभग 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. शाओमी के इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले और बेहतर साउंड क्वालिटी दी गई है.
Samsung TV भी हुआ सस्ता
Samsung Vision AI 4K UHD Smart TV का 43 इंच वाला मॉडल इस फेस्टिव सेल में 33,490 रुपये में उपलब्ध है. इसकी मूल कीमत पर 39% का डिस्काउंट दिया गया है. इसके अलावा, बैंक ऑफर के तहत 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह आप प्रीमियम ब्रांड का टीवी भी कम कीमत में घर ला सकते हैं.
Philips QLED TV पर भी ऑफर
Philips के 43 इंच QLED स्मार्ट टीवी की कीमत दिवाली सेल में घटाकर 21,499 रुपये कर दी गई है. इसकी असली कीमत करीब 29,999 रुपये है. कंपनी इस पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस टीवी में शानदार डिस्प्ले क्वालिटी और पिक्चर परफॉर्मेंस मिलती है.
दिवाली पर खरीदारी का सुनहरा मौका
अगर आप लंबे समय से बड़ा स्मार्ट टीवी लेने का सोच रहे थे तो दिवाली और धनतेरस का यह मौका बिल्कुल सही है. आधी कीमत से भी कम में प्रीमियम ब्रांड्स का 43 इंच 4K UHD Smart TV खरीदना एक स्मार्ट डील साबित हो सकती है. बस ऑफर खत्म होने से पहले सेल का फायदा उठाना न भूलें.
ये भी पढ़ें- भाईदूज पर क्या दें तोहफा? 2000 से कम के ये 5 Earbuds हैं बेस्ट ऑप्शन, भाई हो जाएगा खुश