---विज्ञापन---

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क का नया दांव! AI को टक्कर देने के लिए शुरू किया ये स्टार्टअप

Elon Musk xAI Startup: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इस क्षेत्र में नया दांव खेला है। मस्क ने AI को टक्कर देने के लिए अपना नया स्टार्टअप xAI लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने xAI  बुधवार को अपनी वेबसाइट को लॉन्च किया है। बता दें कि एलन मस्क […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 13, 2023 08:49
Share :
Elon Musk, AI Startup xAI Launched, Elon Musk AI Startup xAI, xAI Launched, AI Startup xAI, AI, Twitter, Tweet

Elon Musk xAI Startup: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इस क्षेत्र में नया दांव खेला है। मस्क ने AI को टक्कर देने के लिए अपना नया स्टार्टअप xAI लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने xAI  बुधवार को अपनी वेबसाइट को लॉन्च किया है। बता दें कि एलन मस्क ने कई मौकों पर एआई को रोकने की बात कर चुके थे।

मस्क ने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर जानकारी दी। उन्होंने ये भी बताया कि एआई स्टार्टअप के लिए इंजीनियरों की एक टीम भी बनाई गई है। टीम में शामिल इंजीनियर्स ने अल्फाबेट के स्वामित्व वाली Google से लेकर Microsoft और OpenAI तक की कंपनियों में काम किया है।

---विज्ञापन---

मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि वास्तविकता को समझने के लिए @xAI के गठन की घोषणा की जा रही है। वहीं, एलन मस्क के एक्सएआई ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से कहा कि xAI 14 जुलाई को एक ट्विटर स्पेस इवेंट आयोजित करेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने मार्च में X.AI Corp नाम की एक फर्म रजिस्टर्ड की थी। फर्म में मस्क को एकमात्र डायरेक्टर और मस्क के फैमिली ऑफिस के प्रबंध निदेशक जेरेड बिर्चेल को सचिव बनाया गया है। इसके अलावा वेबसाइट ने उन इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक आवेदन पत्र भी लिस्ट किया है जो स्टार्टअप का हिस्सा बनना चाहते हैं।

एक्सएआई की वर्तमान टीम का दावा है कि उनलोगों ने डीपमाइंड, ओपनएआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, टेस्ला और टोरंटो यूनिवर्सिटी समेत कई संगठनों में काम किया है।

अप्रैल में मस्क ने कहा था कि वो माइक्रोसॉफ्ट के ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के प्रतिद्वंद्वी के रूप में एआई बनाना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने एआई के नकारात्मक प्रभावों के बारे में भी चिंता व्यक्त की और इस इसे सभ्यतागत विनाश की संभावना कहा था।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 13, 2023 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें