---विज्ञापन---

गैजेट्स

Dyson का नया HushJet Purifier भारत में लॉन्च, बिना आवाज में करेगा कमरे की हवा को सुपर क्लीन, जानें कीमत

Dyson ने भारत में अपना नया HushJet Purifier Compact लॉन्च कर दिया है, जिसमें नया एयरफ्लो सिस्टम, साइलेंट मोड जैसे फीचर्स हैं. यह प्यूरीफायर खासतौर पर प्रदूषित शहरों और छोटे-बड़े कमरों के लिए डिजाइन किया गया है. देखते हैं इसकी डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 4, 2025 13:59
Dyson HushJet Purifier compact
Dyson ने लॉन्च किया नया प्यूरीफायर. (Photo-Dyson)

Dyson HushJet Purifier: दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में जहरीली हवा अब आम बात हो गई है. खासकर सर्दियों में प्रदूषण का लेवल इतना बढ़ जाता है कि घर के अंदर भी सांस लेना मुश्किल होने लगता है. ऐसे में Dyson ने भारत में अपना नया एयर प्यूरीफायर HushJet Purifier Compact लॉन्च किया है, जिसे खास तौर पर कम शोर में पूरे कमरे की हवा को साफ रखने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह नया मॉडल एयरफ्लो टेक्नोलॉजी के मामले में बड़ा बदलाव लेकर आया है.

नया एयरफ्लो सिस्टम क्या खास है?

Dyson ने इस नए मॉडल में अपने पुराने लूप-डिजाइन को हटाकर एक नया नोजल दिया है, जो आसपास की हवा को खींचकर तेजी से बाहर फेंकता है. कंपनी का कहना है कि यह टेक्निक हेयर ड्रायर के कंसेन्ट्रेटर की तरह काम करती है, जिससे हवा दूर तक जाती है और पूरे कमरे में तेजी से फैलती है, वह भी कम हिलावट और कम आवाज के साथ.

---विज्ञापन---

Sleep Mode में सिर्फ 24 dBA शोर

Dyson का कहना है कि HushJet Purifier Compact स्लीप मोड में सिर्फ 24 डेसिबल की आवाज करता है, जो बेहद कम मानी जाती है. कंपनी के फाउंडर जेम्स डायसन ने बताया कि टीम ने एयरफ्लो को स्मूद बनाने पर खास काम किया है, ताकि तेज हवा के बावजूद शोर कम रहे और रात में नींद खराब न हो.

---विज्ञापन---

0.3 माइक्रोन तक के कण करेगा साफ

इस प्यूरीफायर में 360-डिग्री इलेक्ट्रोस्टैटिक फिल्टर दिया गया है, जो हवा में मौजूद 0.3 माइक्रोन तक के बारीक कणों को पकड़ सकता है. Dyson का दावा है कि इस्तेमाल के हिसाब से यह फिल्टर पांच साल तक चल सकता है, जिससे बार-बार बदलने की झंझट नहीं रहेगी.

रोज के पॉल्यूशन के लिए रेडी

कंपनी के अनुसार, यह डिवाइस घरों में मौजूद आम प्रदूषकों जैसे PM2.5, PM10, धूल, फफूंद के कण, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और पालतू जानवरों की रूसी (Pet Dander) को फिल्टर करता है. इसमें सेंसर लगे हैं जो दिन-रात हवा की गुणवत्ता पर नजर रखते हैं और जरूरत के हिसाब से खुद काम करने की स्पीड बदलते हैं.

बड़े कमरे के लिए भी ठीक

Dyson HushJet Purifier Compact का CADR 250 m³/h है और यह 1076 स्क्वायर फीट तक के कमरे को कवर कर सकता है. इसका वजन 3.5 किलो है और इसकी ऊंचाई 45 सेमी है, जिससे यह ज्यादा जगह भी नहीं घेरता. इसमें एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर भी मौजूद है जो गैस और बदबू को खत्म करता है.

मोबाइल ऐप और वॉयस कंट्रोल की सुविधा

यूजर्स इस प्यूरीफायर को MyDyson ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. ऐप की मदद से एयर क्वालिटी चेक की जा सकती है, टाइमर सेट किया जा सकता है और फिल्टर की लाइफ भी देखी जा सकती है. यह डिवाइस Alexa और Google Assistant जैसे वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है.

कितनी है कीमत

Dyson HushJet Purifier Compact की कीमत भारत में 29,900 रुपये है. यह दो ब्लैक और टील कलर में उपलब्ध है. ग्राहक इसे Dyson की वेबसाइट और कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- iPhone और Android में  No Caller ID और Unknown Caller में क्या फर्क है? जानें फर्जी कॉल्स से कैसे बचें

First published on: Dec 04, 2025 01:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.