नई दिल्ली: देश भर का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली बेहद नज़दीक आ गया है। इस त्यौहार पर लोग अपनों के साथ खुशियां मनाते हैं और पूजा भी करते हैं। दीवाली के चलते कई दफ्तरों में छुट्टी होती है जिसके चलते बाहर रहने वाले लोग अपने शहर वापस लौटते हैं, जिसके चलते फ्लाइट की टिकट काफी महंगी हो जाती है और लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन हम आपकों कुछ ट्रिक्स बताने जा रहें है जिसके माध्यम से आपको टिकट सस्ती मिल सकती हैं।
अभी पढ़ें – फेसबुक बंद कर रहा है अपना सबसे बड़ा यूजर फ्रेंडली ‘फीचर’, जानें इसकी जगह क्या होगा खास
फ्लाइट की टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अलग-अलग वेबसाइट पर चेक करें दाम
अगर आप फ्लाइट से कहीं जाना चाहते हैं तो आप इसके बारे में अलग-अलग वेबसाइट पर चेक करें. कई बार किसी स्पेसिफिक साइट पर टिकट महंगे होते हैं. ऐसे में दूसरी कई वेबसाइट्स पर आपको सस्ते में भी टिकट मिल सकते हैं.
ऑफर पर रखें नजर
कई वेबसाइट्स प्रोमोशन के लिए फ्लाइट टिकट पर ऑफर निकालती रहती हैं. ये ऑफर कूपन कोड या बैंक डिस्काउंट के तौर पर उपलब्ध होते हैं। दिवाली के समय क्लियरट्रिप, इज माय ट्रिप समेत अन्य एप्स द्वारा विशेष ऑफर निकाले भी गए हैं। ऐसे में आप एप पर मौजूद इन कूपन कोड्स का इस्तेमाल करके अपनी फ्लाइट टिकट को और भी सस्ती कर सकते हैं।
IRCTC एयर पर भी चेक करें टिकट
IRCTC एयर पर भी फ्लाइट टिकट को जरूर चेक करें। IRCTC एयर पर कई बार मिनिमम प्राइस दिखाया जाता है। इस वजह से टिकट बुकिंग को लेकर एक बार IRCTC एयर पर जरूर विजिट करें।
अभी पढ़ें – Apple की उम्मीदों पर फिरा पानी! लोगों को नहीं आ रहा iPhone 14 Plus पसंद, जानिए वजह
राउंड टिकट भी साथ में ही करें बुक
कई एयरलाइंस एक साथ आने-जाने की टिकट बुक करने पर भारी डिस्काउंट देती हैं। जिसका फायदा उठाने के लिए आपको एयरलाइंस की आधिकारिक ऐप या फिर कई बुकिंग साइट्स पर जाना होगा और वहां पर वन-वे की जगह राउंड ट्रिप का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
Incognito Mode में सर्च करें फ्लाइट
फ्लाइट टिकट को लेकर ज्यादा सर्च करने पर कई बार इनके दाम को बढ़ा दिया जाता है। इस वजह से आप ब्राउजर के Incognito Mode या प्राइवेट मोड से फ्लाइट टिकट की कीमत को चेक कर सकते हैं। यहां से आपको सस्ती फ्लाइट टिकट मिल जाएगी।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By