Best Wearable Air Purifiers: दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में हवा बेहद खराब हो चुकी है. कई जगहों पर AQI इतना बढ़ गया है कि हालात खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI के आधार पर हवा की स्थिति मापी जाती है, और फिलहाल यह बता रहा है कि लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
प्रदूषित हवा से बढ़ रही सेहत की दिक्कतें
लंबे समय तक खराब हवा में सांस लेने से सेहत पर सीधे असर पड़ता है. लगातार प्रदूषण में रहने वालों को खांसी, सांस फूलना, गले में जलन और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं. खास तौर पर अस्थमा और लंग्स की बीमारी वाले लोगों के लिए यह मौसम काफी मुश्किल बन जाता है.
भारतीय स्टार्टअप का नया वियरेबल प्यूरिफायर
इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय स्टार्टअप Atovio Pebble ने एक वियरेबल एयर प्यूरिफायर तैयार किया है. इसे IIT कानपुर में टेस्ट भी किया गया है. इसमें एडवांस्ड Anion टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो हवा में मौजूद हानिकारक कणों को कम करने में मदद करती है. एक बार चार्ज करने पर यह करीब 48 घंटे चलता है और इसकी कीमत 3499 रुपये रखी गई है.

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध बजट-फ्रेंडली ऑप्शन
फ्लिपकार्ट पर Pro Life नाम का एक वियरेबल एयर प्यूरिफायर भी मौजूद है. इसकी खासियत यह है कि इसे गले में पहनकर आसानी से पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 300mAh की बैटरी लगी है और चार्जिंग के लिए Type-C केबल दिया गया है. इसकी कीमत लगभग 1697 रुपये है, जो इसे किफायती विकल्प बनाती है.
नेगेटिव आयन टेक्नोलॉजी वाला PureVibe मॉडल
एक और विकल्प NEWDRU PureVibe नाम से उपलब्ध है. इस वियरेबल प्यूरिफायर में Negative Ion टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो हवा में मौजूद धूल और छोटे कणों को हटाने में मदद करती है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत करीब 2372 रुपये है और यह हल्के वजन की वजह से पूरे दिन पहना जा सकता है.

120 घंटे तक चलने वाला पोर्टेबल प्यूरिफायर
Amazon India पर Loopoburq नाम का वियरेबल और पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर भी लिस्टेड है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 120 घंटे का बैटरी बैकअप है. यह धूल, स्मॉग और गंदगी को फिल्टर करने में मदद करता है. इसे घर, ऑफिस या कार- कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बच्चे भी इसे आसानी से पहन सकते हैं क्योंकि इसका डिजाइन हल्का और सुरक्षित रखा गया है.
ये भी पढ़ें- SmartWatch की सफाई कैसे करें? पसीना, गंदगी और बदबू हटाने का आसान तरीका










