---विज्ञापन---

Data Plan: सिर्फ 19 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में मिलते हैं कई बेनिफिट्स!

Data Plan under Rs 20: टेलीकॉम कंपनियों के बीच तगड़ा मुकाबला चलता रहता है। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल समेत कई कंपनियां अलग-अलग कीमत और बेनिफिट्स के साथ प्लान ऑफर करती है। इनमें सस्ते से लेकर महंगे प्लान आते हैं जबकि, कुछ ऐसे भी प्लान है जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 16, 2023 14:47
Share :
vi rs 19 plan, vodafone idea, vodafone idea rs 19 plan. vodafone, rs 19 plan

Data Plan under Rs 20: टेलीकॉम कंपनियों के बीच तगड़ा मुकाबला चलता रहता है। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल समेत कई कंपनियां अलग-अलग कीमत और बेनिफिट्स के साथ प्लान ऑफर करती है। इनमें सस्ते से लेकर महंगे प्लान आते हैं जबकि, कुछ ऐसे भी प्लान है जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

हालांकि, आज हम आपको जिस एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं वो सिर्फ 19 रुपये का है। अगर आपके पास दो सिम कार्ड है या फिर आपको अचानक से डेटा रिचार्ज करवाना पड़ रहा है तो ऐसे में ये प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएओप्पो का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

19 रुपये में पाएं 1जीबी डेटा (Vi Rs 19 Plan)

दरअसल, ये एक 19 रुपये का डेटा प्लान है जिसमें 1 जीबी तक डेटा मिलता है। तीसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी की ओर से 19 रुपये का ये प्लान ऑफर किया जाता है। इसमें डेटा के अलावा अन्य बेनिफिट्स का लाभ भी दिया जाता है।

---विज्ञापन---

डेटा खत्म होने पर या अचानक से डेटा की जरूरत पड़ने पर आप 19 रुपये का रिचार्ज करवा सकते हैं। बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 1 जीबी तक डेटा की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की होती है। वोडाफोन आइडिया अपने 19 रुपये के प्लान में वीआई ऐप, मूवीज और टीवी शो का लाभ भी देता है।

और पढ़िएRealme GT 3 की लॉन्चिंग कंफर्म, मिलेगा 240W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

एयरटेल का 19 रुपये का रिचार्ज प्लान (Airtel Rs 19 Plan)

वोडाफोन आइडिया के अलावा एयरटेल भी अपने ग्राहकों को 19 रुपये का प्लान देता है। इस प्लान में भी 1 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही 1GB डेटा का बेनिफिट मिलता है।

आपको बता दें कि जियो की ओर से भी किफायती प्लान ऑफर किए जाते हैं। आप चाहें तो बीएसएन के प्लानों को भी अपना सकते हैं, लेकिन ये कंपनी अभी 3जीबी सर्विस देती है।

और पढ़िएगैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 15, 2023 03:13 PM
संबंधित खबरें