WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर वर्ग के लोग कर रहे हैं। इस पर यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। वॉट्सऐप से ज्यादातर लोग वीडियो कॉल, चैटिंग, तस्वीरें शेयर के साथ ही डॉक्यूमेंट भी शेयर करते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल कर यात्रा करते समय PNR नंबर और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करना आसान है। आज के समय में लोग AI Chatbot से अपने काम को आसान बना रहे हैं। आइए वॉट्सऐप से पीएनआर नंबर और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के टिप्स और ट्रिक्स जानते हैं।
WhatsApp पर इस चैटबॉट से PNR और लाइव ट्रेन स्टेटस करें चेक
WhatsApp पर लाइव ट्रेन स्टेटस और PNR चेक करने के लिए फ्री में चैटबॉट उपलब्ध है। इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए IRCTC की तरफ से 10 अंकों का नंबर जारी किया गया है। अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो इस वॉट्सऐप नंबर को हमेशा के लिए अपने स्मार्टफोन में सेव कर लें। इसके साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 139 भी डॉयल कर सकते हैं। इस पर कॉल कर ट्रेन स्टेटस ले सकते हैं, लेकिन कई बार नंबर वेटिंग में जाने की भी संभावना रहती है।
यह भी पढ़ें: Google Android: गूगल की नई पेशकश 4 साल में किया ये बड़ा बदलाव, जानिए क्या होगा खास
स्मार्टफोन में सेव करें ये वॉट्सऐप नंबर
वॉट्सऐप पर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए रेलोफी एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन में +919881193322 नंबर सेव करें। इसके बाद ऐप को रिफ्रेश कर वॉट्सऐप की सेटिंग पर क्लिक करें। अब AI चैटबॉट नंबर सर्च करें, इसके बाद आप रेलोफी AI चैटबॉट से कनेक्ट हो जाएंगे। अब आप मैसेज कर लाइव ट्रेन स्टेटस और पीएनआर नंबर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन में यात्रा करते समय खाना ऑर्डर करने के लिए IRCTC Zoop ऐप डाउनलोड करें।
Railofy चैटबॉट ऐसे करें इस्तेमाल
1. Railofy चैटबॉट इस्तेमाल करने के लिए +91-9881193322 पर मैसेज करें।
2. इसके बाद 10 डिजिट PNR नंबर डालें और वॉट्सऐप के चैटबॉट को सेंड कर दें।
3. अब आपके सामने कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे। इनमें से ट्रेने लाइव लोकेशन पर क्लिक करें।
4. अब आप Railofy की तरफ से लाइव ट्रेन स्टेशन देख सकेंगे।