---विज्ञापन---

गैजेट्स

सिर्फ 2,024 रुपये की EMI पर मिलेगा AC! तपती गर्मी में भी कमरा रहेगा ठंडा

Cheapest AC to Buy: एयर कंडीशनर खरीदने का सोच रहे हैं तो आप सिर्फ 2,024 रुपये की EMI पर चलता-फिरता एसी लेकर आ सकते हैं। आइए इसकी कीमत और खासियत जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 4, 2025 12:29
Get AC on EMI of just Rs 2024 Room will remain cool even in scorching heat
सस्ता एयर कंडीशनर

Cheapest AC to Buy: पहले जहां बिजली के बिल से बचने के लिए लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कम करते थे लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा लोग, एयर कंडीशनर को अपना रहे हैं। मार्केट में भी कम बिजली खपत वाले एसी आते हैं। इसके अलावा सस्ते एयर कंडीशनर भी बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं, ईएमआई की मदद से एयर कंडीशनर खरीदना लोगों के लिए आसान हो चुका है। दीवार पर एसी के लिए स्पेस न हो या इधर-उधर एसी को रखना आसान हो चुका है।

दरअसल, बाजारा में पोर्टेबल एयर कंडीशनर हैं और उन्हें कहीं भी रखा जा सकता है। आप इसे चलता-फिरता एयर कंडीशनर भी कह सकते हैं। टाटा के क्रोमा का पोर्टेबल एसी उपलब्ध है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

सिर्फ 2,024 रुपये की EMI पर मिलेगा AC!

टाटा क्रोमा का 1.5 टन पोर्टेबल एयर कंडीशनर असल कीमत से छूट के साथ मिल रहा है। पूरी कीमत न देने वालों के लिए ये एसी 2,024 रुपये की EMI पर उपलब्ध है। हर महीने आसान किस्त भरकर आप सस्ते में एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं।

पोर्टेबल एसी की कीमत पर कितनी छूट

टाटा क्रोमा के 1.5 टन पोर्टेबल एयर कंडीशनर की कीमत पर अधिक छूट मिल रही है। 50,000 रुपये की कीमत की जगह 42,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस तरह से ये एसी कुल 7,010 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है।

---विज्ञापन---

बेहतरीन कूलिंग वाला पावरफुल AC

1.5 टन की क्षमता वाला ये एयर कंडीशनर 2300 वाट की पावर पर चलता है। इसकी कूलिंग से कमरा ठंडा हो सकता है। कॉपर कंडेंसर के कारण एसी से बेहतरीन कूलिंग मिलेगी और लंबे समय तक काम करेगा। R410a रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल किया गया है कमरे में ठंडा कर सकता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो एयर कंडीशनर में स्मार्ट फीचर और सर्विस मिलती है। हवा को साफ रखने के लिए एसी में डस्ट फिल्टर भी है। सेल्फ-डायग्नोसिस फीचर की मदद खराबी का अलर्ट मिल सकता है। बिजली की खपत कम करने के लिए ऑटोमेटिक एडजस्टर है जो स्लीप मोड के साथ है।

ये भी पढ़ें- ChatGPT से लेकर Grok तक, Ai फोटो बनाना खतरनाक! 3 कारण जान; आप भी फॉलो नहीं करेंगे ट्रेंड

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 04, 2025 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें