---विज्ञापन---

सस्ते में 5 स्टार AC खरीदने का शानदार मौका! जल्दी करें कहीं हाथ से निकल जाए डील

Cheapest 5 Star AC: गर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में तपती लू से बचने का सबसे सटीक रास्ता AC ही नजर आता है। हालांकि एयर कंडीशनर के दाम जनता की जेब पर भारी पड़ती नजर आती है। गर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में तपती लू से बचने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 21, 2023 06:53
Share :
Voltas 1.5 Ton, Voltas, Voltas ac, ac, cheapest ac

Cheapest 5 Star AC: गर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में तपती लू से बचने का सबसे सटीक रास्ता AC ही नजर आता है। हालांकि एयर कंडीशनर के दाम जनता की जेब पर भारी पड़ती नजर आती है। गर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में तपती लू से बचने का सबसे सटीक रास्ता AC ही नजर आता है। हालांकि, एयर कंडीशनर के दाम जनता की जेब पर भारी पड़ती नजर आती है। इसलिए आज हम आपके लिए 5 स्टार रेटिंग वाला एक किफायती AC लेकर आए हैं जिसकी कीमत आपको एक फोन से भी कम पड़ सकती है। आइए जानते हैं कैसे?

Voltas 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर AC की कीमत

Voltas 1.5 Ton 5 स्टार इन्वर्टर एसी की कीमत 75,990 रुपये है। हालांकि राहत की खबर ये है कि आप इस महंगे AC को किफायती दाम में आसानी से पा सकते है। दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) इस AC पर जनता को लगभग 48 फीसदी की छूट दे रहा है। इस बम्पर छूट के बाद AC का दाम सिर्फ 38,999 रुपये रह जाता है।

---विज्ञापन---

शानदार है एक्सचेंज ऑफर

इस शानदार AC पर ऑफर्स की जमकर बरसात हो रही है। जी हां बम्पर छूट के साथ ही आप एसी की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए मोटी रकम बचा सकते है। आपको बता दें कि एसी खरीद पर 4000 रुपये का शानदार एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद एसी की कीमत मात्र 34,999 रुपये रह जाती है। इस तरह अगर बात करें  तो इस एसी पर आपको लगभग 40 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वही इसके साथ आप बैंक डिस्काउंट के जरिए 1500 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत कर सकते है।

बेहद खास है Voltas 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर AC के फीचर्स

खासियत की बात करें तो यह एक स्पिलिट एसी हैं, जो कि BEE के 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। 1.5 टन का यह एसी आपकी 25 फीसदी से ज्यादा बिजली की बचत भी करेगा।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही एसी में ऑटो स्टार्ट बटन दिया गया है और ऑटोमेटिक पावर कट का ऑप्शन भी दिया गया है। इसमें एनर्जी इफिशिएंट कॉपर कूलिंग का सपोर्ट दिया गया है। एसी में स्लीप मोड दिया गया है। मतलब जब आप नींद में हो तो इस दौरान एसी का तापमान अपने आप तय हो सकेगा।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Apr 21, 2023 06:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें