Coolest Gadgets in CES 2026: CES 2026 ने इस बार साफ कर दिया कि टेक्नोलॉजी का भविष्य सिर्फ चमकदार कॉन्सेप्ट्स तक सीमित नहीं है. यहां पेश हुए ज्यादातर गैजेट्स ऐसे हैं, जिन्हें आप अगले कुछ महीनों में सच में खरीदते और इस्तेमाल करते हुए देख सकते हैं. AI पहनने वाले डिवाइस से लेकर स्मार्ट होम और कार एक्सेसरीज तक, इस साल का फोकस यूजफुल इनोवेशन पर रहा. आइए जानते हैं CES 2026 के कुछ ऐसे ही सबसे काम के और दिलचस्प गैजेट्स के बारे में.
CES 2026 में दिखे फ्यूचरिस्टिक गैजेट्स
Clicks Communicator
अगर आपको पुराने ब्लैकबेरी फोन की फिजिकल कीबोर्ड याद आती है, तो Clicks Communicator आपके लिए बना है. यह एक नया स्मार्टफोन है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसका फुल QWERTY कीबोर्ड है. लंबे मैसेज और ईमेल टाइप करने वालों को इसमें अलग ही सुकून मिलेगा. फोन में कस्टम साइड बटन दिया गया है, जिससे आप झटपट वॉयस नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा हेडफोन जैक और माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट जैसी चीजें इसे और प्रैक्टिकल बनाती हैं. इसकी कीमत 399 डॉलर रखी गई है और यह साल के आखिर तक शिप होना शुरू होगा.

Victrola Soundstage
विनाइल रिकॉर्ड सुनने का शौक है, लेकिन बड़े स्पीकर और तारों से भरा सेटअप नहीं चाहिए, तो Victrola Soundstage एक शानदार ऑप्शन है. इसमें रिकॉर्ड प्लेयर और स्पीकर दोनों एक ही यूनिट में मिल जाते हैं. छोटा कमरा हो या पहली बार विनाइल ट्राई कर रहे हों, यह डिवाइस काफी आसान और साफ-सुथरा अनुभव देता है. किसी एक्स्ट्रा स्पीकर की जरूरत नहीं पड़ती. इसकी कीमत करीब 349.99 डॉलर यानी करीब 31 हजार है और यह 2026 के मिड तक उपलब्ध हो सकता है.

Project Maxwell
Motorola ने CES 2026 में Project Maxwell नाम का एक AI वियरेबल कॉन्सेप्ट दिखाया. यह छोटा सा पिन जैसा डिवाइस है, जिसे कपड़ों पर लगाया जा सकता है. इसमें कैमरा, माइक्रोफोन और कई सेंसर दिए गए हैं, जो आसपास की चीजों को समझकर रियल टाइम में मदद करते हैं. खास बात यह है कि इसे हर काम के लिए फोन की जरूरत नहीं होती. यह आवाज से दिए गए निर्देशों पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. फिलहाल यह सिर्फ कॉन्सेप्ट है, लेकिन AI वियरेबल्स का भविष्य किस दिशा में जा सकता है, इसकी झलक जरूर देता है.
Samsung AI OLED Pendant
Samsung Display इस बार एक बेहद फ्यूचरिस्टिक आइडिया लेकर आया- AI OLED Pendant. यह एक नेकलेस जैसा वियरेबल है, जिसमें छोटा सा गोल OLED डिस्प्ले दिया गया है. यूजर सिर्फ एक नजर डालकर नोटिफिकेशन देख सकता है या वॉयस कमांड से जानकारी ले सकता है. यह कॉन्सेप्ट दिखाता है कि आने वाले समय में स्क्रीन सिर्फ मोबाइल या टीवी तक सीमित नहीं रहेंगी. छोटी-छोटी जरूरतों के लिए फोन बार-बार निकालने की आदत कम हो सकती है.

Birdbuddy 2 Mini
Birdbuddy 2 Mini उन लोगों के लिए है, जिन्हें प्रकृति और टेक्नोलॉजी दोनों पसंद हैं. यह एक स्मार्ट बर्ड फीडर है, जिसमें 2K कैमरा और AI दिया गया है. यह आवाज और तस्वीर के जरिए पक्षियों की पहचान कर सकता है और जैसे ही कोई पक्षी आता है, आपके फोन पर अलर्ट भेज देता है. पिछले मॉडल के मुकाबले यह छोटा और सस्ता है. इसकी कीमत करीब 129 डॉलर यानी करीब 11 हजार बताई गई है और इस साल इसकी प्री-ऑर्डर व डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.

TCL X11L SQD-Mini LED TV
TCL ने CES 2026 में अपना X11L SQD-Mini LED 4K टीवी पेश किया. इसमें Super Quantum Dot टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और कलर काफी बेहतर हो जाते हैं. यह टीवी 75, 85 और 98 इंच के साइज में आता है. खास बात यह है कि 85 इंच वाला मॉडल पहले ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, यानी यह सिर्फ शोपीस नहीं बल्कि असली प्रोडक्ट है.
LG AI Home Robot
LG का AI Home Robot आम स्मार्ट स्पीकर से काफी आगे है. यह खुद घर में घूम सकता है, लोगों की मौजूदगी पहचान सकता है और उसी हिसाब से स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकता है. यह घर के माहौल और लोगों की दिनचर्या को सीखता है, जिससे समय के साथ इसका व्यवहार और बेहतर होता जाता है. यह रोबोट दिखाता है कि स्मार्ट होम का मतलब अब सिर्फ आवाज से कमांड देना नहीं रह गया है.
Sleepal AI Lamp
Sleepal का AI लैम्प नींद और लाइटिंग को जोड़ता है. यह आपकी नींद के पैटर्न को समझकर रात में रोशनी का रंग और ब्राइटनेस बदलता रहता है. सुबह आपको सही समय पर और सही स्लीप स्टेज में जगाने की कोशिश करता है, ताकि थकान कम महसूस हो. यह तय टाइम पर नहीं, बल्कि आपके शरीर के रिस्पॉन्स के हिसाब से काम करता है.

Lockin AI Smart Lock
Lockin का AI स्मार्ट लॉक सिर्फ दरवाजा खोलने-बंद करने तक सीमित नहीं है. यह घर के सदस्यों की आदतों को पहचानता है और अगर कुछ असामान्य होता है, तो तुरंत अलर्ट भेजता है. यह रोजमर्रा के पैटर्न सीखकर खुद को ढाल लेता है, जिससे सुरक्षा और ज्यादा मजबूत हो जाती है.
GameSir Swift Drive
गेमर्स के लिए GameSir Swift Drive एक अनोखा कंट्रोलर है. इसमें बीच में छोटा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो रेसिंग गेम्स में रियल फोर्स फीडबैक देता है. हाई-प्रिसिजन टेक्नोलॉजी और हैप्टिक ट्रिगर्स की वजह से ब्रेकिंग और एक्सीलरेशन का अहसास काफी असली लगता है. इसकी कीमत और लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है.
CERAGEM Youth Bed
CERAGEM का Youth Bed AI से लैस एक स्मार्ट बेड है. यह आपकी बॉडी पोजिशन, नींद की क्वालिटी और शरीर के संकेतों को ट्रैक करता है. इसके आधार पर बेड खुद सपोर्ट और तापमान एडजस्ट करता है. यह धीरे-धीरे एक हेल्थ प्लेटफॉर्म जैसा बन जाता है, न कि सिर्फ सोने की जगह.
Home Wildfire Defense System
यह सिस्टम स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी को घर के बाहर तक ले जाता है. सेंसर और AI की मदद से यह आग के खतरे को पहचान सकता है. जरूरत पड़ने पर वेंट्स सील करना, आसपास पानी छिड़कना जैसे काम अपने आप करता है. यह दिखाता है कि स्मार्ट होम अब सिर्फ आराम नहीं, बल्कि सुरक्षा से भी जुड़ चुका है.
ये भी पढ़ें- सस्ते iPhone में पहली बार बड़ा बदलाव! iPhone 17e के लीक ने बढ़ाई हलचल










