---विज्ञापन---

Apple Macbook यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, खतरे से बचने के लिए फटाफट करें ये काम

CERT-In Alert For Macbook: क्या आप भी एक Macbook यूजर हैं तो फटाफट अपने लैपटॉप में ये बदलाव कर लें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 22, 2023 19:12
Share :
CERT-In Alert For Macbook

CERT-In Alert For Macbook: क्या आप भी एक Apple Macbook यूजर हैं तो अभी सावधान हो जाएं। सैमसंग फोन और आईफोन के लिए चेतावनी जारी करने के बाद अब इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In ने Apple macOS Sonoma यूजर्स के लिए एक अलर्ट भी जारी किया है। सरकार ने इसमें कुछ खामियों के बारे में जानकारी देते हुए एक High-Severity वाले बग की रिपोर्ट की है, जो यूजर्स की प्राइवेसी और सेंसिटिव इनफार्मेशन  के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।

CERT-In टीम ने बताया है कि ये बग macOS सोनोमा के अंदर रेंडरिंग के दौरान मिला है, जो हैकर्स को सिस्टम के Session Tracking का यूज करने की परमिशन दे रहा है। इसके जरिए हैकर्स सेंसिटिव इनफार्मेशन तक आसानी से पहुंच सकते हैं। साथ ही इस बग का फायदा उठा कर हैकर्स लैपटॉप में मौजूद पर्सनल डाटा, लॉगिन क्रेडेंशियल, फाइनेंशियल डिटेल्स या डिवाइस पर मौजूद कोई अन्य Confidential फाइल्स चुरा सकते हैं।

कैसे रखें अपने सिस्टम को सुरक्षित?

फटाफट करें अपडेट  

Apple ने एक पैच जारी किया है जो macOS मोंटेरे 12.7.1, macOS वेंचुरा 13.2.1 और macOS बिग सुर 11.7.4 में इस बग को फिक्स करता है। जितनी जल्दी हो सके अपने मैक को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

ऑटोमेटिक अपडेट करें ऑन  

अगर आप अपडेट करना भूल जाते हैं तो अपने लैपटॉप में ऑटोमेटिक अपडेट ऑप्शन को ऑन कर लें। सरकार ने भी यूजर्स को अपने macOS सिस्टम के लिए ऑटोमेटिक अपडेट ऑन करने की सलाह दी है।

वीडियो से जानें आपका Mac कितना सेफ

ये भी पढ़ें : Ad पर किया क्लिक और गंवा दिए 17 लाख रुपये

Firewall प्रोटेक्शन करें ऑन

यूजर्स को इन खतरों से बचने के लिए जितना जल्दी हो सके सिस्टम पर Firewall प्रोटेक्शन को भी ऑन कर लेना चाहिए। ये लैपटॉप की सिक्योरिटी में एक और लेयर ऐड कर देता है।

डाटा का लें बैकअप

अगर सरकार किसी ऐसे खतरे की चेतावनी जारी करती है तो तुरंत अपने सिस्टम का बैकअप भी लें, जिसके बाद यदि हैकर फाइल डिलीट भी कर दे तब भी आपका डाटा सिक्योर रहेगा।

वीडियो से जानें Top 5 Mac Security, Safety and Privacy Tips

First published on: Dec 22, 2023 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें