---विज्ञापन---

गैजेट्स

BSNL ने लॉन्च किया सीनियर सिटिजन्स के लिए सम्मान प्लान, सालभर की सर्विस सिर्फ इतने में

BSNL ने दिवाली पर नया सम्मान प्लान लॉन्च किया है जो खास तौर पर सीनियर सिटिजन्स के लिए है. इसमें मिलेगा सालभर का डेटा, कॉलिंग, SMS और BiTV सब्सक्रिप्शन. जानिए BSNL के इस और दिवाली बोनांजा ऑफर की पूरी जानकारी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 22, 2025 11:33
BSNL का तोहफा
BSNL का तोहफा.

BSNL Samman Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिवाली के मौके पर अपने नए ग्राहकों, खासतौर पर सीनियर सिटिजन्स (Senior Citizens) के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. कंपनी ने इसे BSNL सम्मान प्लान नाम दिया है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है और इसके तहत यूजर्स को पूरे एक साल की टेलीकॉम सेवा बेहद किफायती दाम पर दी जाएगी. साथ ही, इस ऑफर में डेटा, कॉलिंग, एसएमएस और OTT सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.

खासतौर पर सीनियर सिटिजन्स के लिए

यह नया ऑफर 18 अक्टूबर से 18 नवंबर 2025 तक वैध रहेगा और यह केवल नए सीनियर सिटिजन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस प्लान की कीमत 1812 रुपये रखी गई है, यानी लगभग 149 रुपये प्रति माह. इसके तहत यूजर्स को 365 दिनों की सर्विस दी जाएगी जिसमें कई शानदार फायदे शामिल हैं.

---विज्ञापन---

क्या मिलेगा इस प्लान में

BSNL के इस सम्मान प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, ग्राहकों को फ्री SIM कार्ड के साथ BiTV सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जो पहले 6 महीने तक मुफ्त रहेगा. यानी यह प्लान सिर्फ किफायती ही नहीं, बल्कि मनोरंजन और कनेक्टिविटी दोनों का कॉम्बो है.

---विज्ञापन---

BSNL का दिवाली बोनांजा ऑफर भी जारी

BSNL ने कुछ दिन पहले ही दिवाली बोनांजा ऑफर भी लॉन्च किया था, जो नए यूजर्स के लिए है लेकिन इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है. इस ऑफर में यूजर्स को पूरे 30 दिन का 4G सर्विस एक्सपीरियंस सिर्फ 1 रुपये में दिया जा रहा है. यह ऑफर कंपनी के इंडिजेनस 4G नेटवर्क को टेस्ट करने का एक तरीका है, जिससे यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नेटवर्क की क्वालिटी और कवरेज का अनुभव कर सकते हैं.

1 रुपये में मिलेंगे ये फायदे

BSNL के इस बोनांजा प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा, 100 SMS प्रति दिन और एक फ्री SIM कार्ड दिया जा रहा है. यानी मात्र 1 रुपये में BSNL का पूरा 4G एक्सपीरियंस हासिल किया जा सकता है.

BSNL 4G सर्विस का विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 27 सितंबर को देशभर में BSNL की 4G सेवाओं का ऑफिशियल शुभारंभ किया था. फिलहाल कंपनी ने अपने नेटवर्क को 98,000 साइट्स पर एक्टिव कर दिया है, जिससे हर राज्य में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध हो रही है. इस कदम के बाद BSNL अब निजी टेलीकॉम कंपनियों के साथ सीधे मुकाबले में उतर आया है और देशभर में पैन-इंडिया 4G कवरेज देने का दावा कर रहा है.

BSNL का यह सम्मान प्लान सीनियर नागरिकों के लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है. सालभर की सेवा, भरपूर डेटा और कॉलिंग सुविधाओं के साथ यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो भरोसेमंद नेटवर्क और सस्ती कीमत चाहते हैं. वहीं दिवाली बोनांजा ऑफर नए यूजर्स को BSNL के 4G नेटवर्क का अनुभव कराने का एक शानदार मौका देता है.

ये भी पढ़ें- Google को टक्कर देने आ गया ChatGPT Atlas: OpenAI का नया AI Browser जो बदल देगा सर्च का तरीका

First published on: Oct 22, 2025 11:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.